PNB से ऑटो लोन लेने का सोच रहे हैं? 5 लाख के लोन पर हर महीने कितनी EMI भरनी होगी, जानिए सबकुछ। सिबिल स्कोर का महत्व भी समझें।
Loan Interest Calculation: कई बार हमें घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इमरजेंसी में छोटा-मोटा लोन लेना पड़ता है। ये लोन गाड़ी खरीदने से लेकर अलग-अलग चीजों के लिए हो सकता है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख का ऑटो लोन 5 साल के लिए लेने पर हर महीने कितनी किस्त (EMI) भरनी होगी? आइए जानते हैं।
5 लाख के ब्याज पर हर महीने कितनी आएगी किस्त?
पंजाब नेशनल बैंक में ऑटो लोन की ब्याज दर 7.80% से शुरू होती। इस हिसाब से देखें तो 5 लाख रुपए का लोन 5 साल के लिए लेने पर हर महीने की EMI 10,090 रुपए बनेगी। पांच साल में इस लोन पर आपको कुल 1,05,424 रुपए ब्याज भरना पड़ेगा। वहीं, मूलधन और ब्याज को मिलाकर आपको कुल 6,05424 रुपए की रकम भरनी होगी।
10 लाख रुपए लोन पर हर महीने कितनी आएगी EMI?
वहीं, अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपए का ऑटो लोन 7 साल के लिए लिया है, जिसकी ब्याज दर 7.80% से स्टार्ट होती है, तो आपको इस अमाउंट पर हर महीने 15,787 रुपए की EMI भरनी पड़ेगी। लोन ड्यूरेशन यानी 7 साल के दौरान आपको सिर्फ ब्याज के रूप में 3,00,888 रुपए भरने होंगे। वहीं, मूलधन और ब्याज मिलाकर आपको कुल 13,00,888 रुपए जमा करने होंगे।
CIBIL स्कोर के बेस पर ही मिलेगा लोन
बता दें कि लोन पाने के लिए क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल अच्छा होना बेहद जरूरी है। कोई भी बैंक इसी पैमाने के आधार पर आपको लोन देते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर ही बैंक आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन देंगे। इतना ही नहीं, अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से बैंक और NBFC आपको प्री-अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं।
क्रेडिट स्कोर बताता है आपके लोन चुकाने की क्षमता
सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच एक 3 अंकों का एक नंबर है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बताता है। ये बताता है कि आपके लोन चुकाने की क्षमता कितनी है और इससे पहले किसी बैंक या नॉन-बैंकिंग इंस्टिट्यूशन के साथ आपका लेनदेन कैसा रहा है। सिबिल स्कोर तभी जेनरेट होता है, जब आप कम से कम एक बार लोन ले चुके हों।