Vedanta शेयरहोल्डर्स के लिए आज 'Big Wednesday', कमाई का मौका?
Vedanta Dividend 2026 : डिविडेंड देने में टॉप लिस्ट में शामिल वेदांता लिमिटेड एक बार फिर निवेशकों को खुश करने जा रही है। 2026 के पहले डिविडेंड की मुहर लगने वाली है, साथ ही 3,000 करोड़ की डील की भी खबर मिल सकती है। जानिए ताजा अपडेट और शेयर का हाल...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Vedanta Ltd क्यों चर्चा में है
18 जून, बुधवार को अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड एक बड़ी बैठक कर रही है, जिसमें FY2026 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड तय किया जाएगा। साथ ही, कंपनी आज ही अपनी सहायक कंपनी Hindustan Zinc में 3,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेचने की तैयारी में है। इन दो बड़ी खबरों की वजह से आज वेदांता का शेयर मार्केट में हॉट टॉक बना हुआ है।
Vedanta Share Price
बुधवार सुबह शेयर बाजार जब गिरावट के साथ खुला, तब वेदांता के शेयर में हरियाली दिखी। 10 बजे तक कंपनी का स्टॉक 459.55 रुपए पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को वेदांता का शेयर 0.6% उछलकर 461 रुपए पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक इसमें 3% की बढ़त दर्ज की गई है।
Hindustan Zinc Share
वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर में आज बड़ी गिरावट आई है। बुधवार सुबह 10 बजे तक शेयर 5.34% तक गिरकर 460.40 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। हिंदुस्तान जिंक ने हाल ही में 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। वेदांता की 64.92% हिस्सेदारी से कंपनी को 3,000 करोड़ की रकम मिली है।
Vedanta का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड
Vedanta ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को जमकर मालामाल किया है। कारोबारी साल FY25 में कंपनी ने 43.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इससे पहले FY24 में 29.5 रुपए, FY23 में कंपनी ने 101.5 रुपए और FY22 में 45 रुपए का डिविडेंड बांटा था।
वेदांता लिमिटेड की हिस्सेदारी का हाल
Vedanta की प्रमोटर कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के पास अभी 56.38% हिस्सेदारी है, जो पहले 65% से ज्यादा थी। मार्च तिमाही के अनुसार, कंपनी में रिटेल शेयर होल्डर्स करीब 20 लाख हैं, जिनके पास 2 लाख तक वैल्यू हिस्सेदारी है। ये रिटेल इन्वेस्टर्स कुल 11.25% हिस्सेदारी रखते हैं।
Vedanta Share पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म JPMorgan के मुताबिक, FY26 में वेदांता का डिविडेंड घटकर 25 रुपए प्रति शेयर रह सकता है यानी लगभग आधा। FY27 में यह 27 रुपए प्रति शेयर रहने की संभावना है। ऐसे में डिविडेंड लवर्स के लिए वेदांता की बुधवार को होने वाली बैठक अहम हो सकती है। जो लोग ब्लॉक डील के बाद के शेयर मूवमेंट पर खेलना चाहते हैं, उनके लिए ये दिन दिलचस्प होगा। इसके साथ ही वेदांता डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।