- Home
- Business
- Money News
- Boom Boom Stock: हर शेयर पर होगा ₹3500 का प्रॉफिट, इस पावर स्टॉक में दौड़ेगा कमाई का करंट!
Boom Boom Stock: हर शेयर पर होगा ₹3500 का प्रॉफिट, इस पावर स्टॉक में दौड़ेगा कमाई का करंट!
Best Power Stock : शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को धमाकेदार तेजी देखी गई। इस दौरान एक पावर स्टॉक में भी जबरदस्त उछाल आया। इस पर ब्रोकरेज फर्म ने कवरेज की शुरुआत की है। हर शेयर पर 3,500 रुपए से ज्यादा प्रॉफिट होने की उम्मीद है। जानिए शेयर का नाम
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पावर स्टॉक में मचेगी धूम
पावर स्टॉक हिताची एनर्जी इंडिया पावर ट्रांसमिशन इंफ्रा स्पेस का काम करती है। यह मुख्य तौर पर ट्रांसफॉर्मर बनाती है। कंपनी हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट (HVDC) कैटेगरी में लीडर है और 80% तक हिस्सेदारी रखती है। पावर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मार्केट एनालिस्ट ने इसके शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।
हिताची एनर्जी शेयर में क्यों आएगी तेजी
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी कवरेज रिपोर्ट में बताया है कि भारत की ग्रिड इवैक्युएशन कैपेसिटी 450GW है, जिसे डबल यानी 900GW करने की जरूरत है। 2030 तक पावर कंजप्शन में रिन्यूएबल्स का हिस्सा 43% तक पहुंच सकता है। आने वाले सालों में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन कैपेक्स 3.4 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें HVDC इक्विपमेंट्स की खूब मांग बढ़ेगी, इसका फायदा हिताची एनर्जी को मिलेगा।
Hitachi Energy Share Price
हिताची एनर्जी इंडिया यानी पावर इंडिया (PowerIndia) का शेयर गुरुवार, 17 अप्रैल को खूब उछला। शेयर 3.19% की तेजी के साथ 13,100 रुपए पर बंद हुआ। हिताची एनर्जी को हाल ही में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। FY25 कंपनी के लिए बेहतर रह सकता है। आने वाले दो सालों में दो और बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कैपेक्स का फायदा भी कंपनी को हो सकता है।
Hitachi Energy Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने हिताची एनर्जी के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 16,617 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 3,517 रुपए ज्यादा है। इस तरह हर शेयर निवेशकों को अच्छा-खासा यानी करीब 27-28% का मुनाफा मिल सकता है।
Hitachi Energy Share High/Low
हिताची एनर्जी के शेयर ने पिछले साल अक्टूबर में अपना हाई 16,534 रुपए का बनाया था, जहां से करीब 47% करेक्ट होकर इस साल जनवरी में 8,801 रुपए तक गिर गया था। इसके बाद से शेयर में जबरदस्त 50% तक की रिकवरी आई है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1525% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।