पौने 3 घंटे में गोवा से दिल्ली! नहीं मिलेगा इससे सस्ता हवाई टिकट
Goa To Delhi Cheapest Flight: समर सीजन में तमाम एयरलाइन ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर एयर टिकट उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी जल्द ही गोवा से दिल्ली जाना चाहते हैं, तो ये सबसे सुनहरा मौका है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
3967 रुपए में गोवा से दिल्ली
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, गोवा से दिल्ली के लिए Akasa Air 3 जुलाई को सिर्फ 3967 रुपए में इकोनॉमी क्लास का टिकट ऑफर कर रही है।
2 घंटे 40 मिनट में करें गोवा से दिल्ली का सफर
Akasa Air की ये उड़ान गोवा नॉर्थ एयरपोर्ट से शाम 7.10 बजे टेकऑफ करेगी। वहीं, 2 घंटे 40 मिनट बाद रात 9.50 पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
3 जुलाई को कब है IndiGo की फ्लाइट
3 जुलाई को ही IndiGo की उड़ान रात 10.35 पर गोवा नॉर्थ से टेकऑफ करेगी। 2 घंटे 45 मिनट के बाद ये रात 1.20 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसका किराया भी 3967 रुपए है।
3 जुलाई को ही Akasa Air की उड़ान
3 जुलाई को ही Akasa Air की एक अन्य उड़ान दोपहर 2.30 पर गोवा नॉर्थ एयरपोर्ट से उड़ेगी। दो घंटे 40 मिनट बाद ये शाम को 5.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसका किराया 4066 रुपए है।
4 जुलाई को IndiGo की फ्लाइट
इसी तरह, 4 जुलाई को IndiGo की फ्लाइट रात 10.35 पर टेकऑफ करेगी, जो 2 घंटे 45 मिनट बाद रात 1.20 पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 3967 रुपए है।
4 जुलाई को गोवा से दिल्ली के लिए Akasa Air की उड़ान
वहीं, Akasa Air की उड़ान गोवा नॉर्थ से दोपहर ढाई बजे टेकऑफ कर शाम 5 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 4066 रुपए है।
गोवा सम्पर्क क्रांति में फर्स्ट AC का किराया 5200 रुपए
वहीं, गोवा से दिल्ली अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में फर्स्ट AC का किराया 5200 रुपए है। वहीं, सेकेंड एसी में भी आपके 3045 रुपए खर्च होंगे।
मडगांव-नईदिल्ली सम्पर्क क्रांति में सेकेंड एसी का किराया 3100 रुपए
इसी तरह, मडगांव-नईदिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी फर्स्ट AC का किराया 5200 और सेकेंड एसी का 3045 रुपए लगेगा। वहीं, गोवा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी में 5285 और सेकेंड एसी में 3100 रुपए खर्च होंगे।
ट्रेन में खर्च होंगे 27 से 39 घंटे
समय की बात करें तो फ्लाइट से आप महज पौने तीन घंटे में गोवा से दिल्ली का सफर तय कर लेंगे। वहीं, ट्रेन से इस यात्रा को पूरा करने में आपके 27 से 39 घंटे जाएंगे।