Best Stocks to Buy This Diwali: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ने दिवाली 2025 के लिए पांच स्टॉक्स चुने हैं, जो मुहूर्त ट्रेडिंग में शुभ हो सकते हैं। इनमें आने वाले कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इन स्टॉक्स में करीब 30% तक का अपसाइड आ सकता है।
Muhurat Trading Stocks: शेयर बाजार में तीन दिनों से रौनक छाई हुई है। अब चार दिन बाजार बंद रहेगा। इस दीवाली अगर आप शेयर बाजार में शुभ निवेश यानी मुहूर्त ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओलवाल (Motilal Oswal Wealth Management) ने इस साल निवेशकों के लिए 5 शानदार स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें आने वाले महीनों में जबरदस्त रिटर्न बन सकता है। देखें लिस्ट...
Swiggy Share Price Target
स्विगी ने अपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स यूनिट इंस्टामार्ट के जरिए मार्केट में मजबूत पकड़ बनाई है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी जल्द ही प्रॉफिटेबल हो सकती है क्योंकि अब कॉम्पिटीशन घटा है और एक्विज़िशन कॉस्ट भी कम हो रही है। कंपनी की ग्रोथ FY26-27 तक 23% तक पहुंचने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 550 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। शुक्रवार, 17 अक्टूबर को शेयर 3.38% गिरकर 433.25 रुपए पर बंद हुआ।
Mahindra & Mahindra Share Price Target
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अगले कुछ सालों में 7 नए ICE SUVs, 5 EVs और 5 LCVs लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रोकरेज के मुताबिक, ग्रामीण डिमांड, ट्रैक्टर बिजनेस की रिकवरी और नए मॉडल्स की वजह से कंपनी की कमाई में जबरदस्त उछाल आने वाला है। मोतीलाल ओसवाल ने M&M के लिए 4,091 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो शुक्रवार को 2.67% उछलकर 3,656 रुपए पर बंद हुआ।
Delhivery Share Price Target
लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी ने पिछले कुछ सालों में अपनी नेटवर्क कवरेज को तेजी से बढ़ाया है।Ecom Express की खरीद के बाद अब यह कंपनी रूरल कवरेज और कॉस्ट एफिशिएंसी दोनों में आगे है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 540 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है, जो शुक्रवार को 4.21% की तेजी के साथ 465.60 रुपए पर बंद हुआ।
Radico Khaitan Share Price Target
शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान अपने ब्रांड्स 8PM, मैजिक मोमेंट्स, रामपुर सिंगल माल्ट के जरिए प्रीमियम लिकर सेगमेंट में मजबूत स्थिति रखता है। कंपनी का टारगेट 'India to the World' मिशन के तहत इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ बनाना है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में लगभग 13% अपसाइड की संभावना जताई है और कहा कि यह कंपनी लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। शुक्रवार को शेयर 3.94% बढ़कर 3,116 रुपए पर बंद हुआ।
Max Financial Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मैक्स फाइनेंशियल आने वाले सालों में इंडस्ट्री से तेज ग्रोथ दिखा सकता है। कंपनी की बैंक पार्टनरशिप मजबूत है। नए प्रोडक्ट लॉन्च लगातार हो रहे हैं और VNB मार्जिन हर तिमाही में बेहतर हो रहा है। GST सुधारों से इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी और कंपनी को सीधा फायदा मिलेगा। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए तय किया है। शुक्रवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,550 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए स्टॉक्स निवेश सलाह नहीं हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले हमेशा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें-Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट
इसे भी पढ़ें- Best Stocks for Diwali 2026: इन 5 शेयर से अगली दिवाली तक छापें पैसा!