क्राइजैक IPO टोटल 62.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा बोलियां QIB कैटैगरी में मिलीं। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में स्टॉक शानदार परफॉर्म कर रहा है। जानिए जीएमपी और बाकी डिटेल्स। 

Crizac IPO GMP Today: क्राइजैक आईपीओ में निवेश के लिए 4 जुलाई आखिरी दिन था। शुक्रवार शाम 5 बजे तक इश्यू कुल 62.89 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस दौरान सबसे ज्यादा 141.27 गुना बोलियां क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में मिलीं। इसके बाद 80.07 गुना NII कैटेगरी और 10.74 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला।

Crizac IPO का प्राइस बैंड कितना?

Crizac IPO का प्राइस बैंड 245 रुपए प्रति शेयर है। वहीं, इसका लॉट साइज 61 शेयरों का है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोलियां लगा सकते थे। इसमें एक लॉट के लिए 14,945 रुपए जबकि मैक्सिमम लॉट के लिए 1,94,285 रुपए का निवेश करना था।

कितना पहुंचा Crizac IPO का जीएमपी?

Investorgain वेबसाइट के मुताबिक, 4 जुलाई को शाम साढ़े 6 बजे तक क्राइजैक का शेयर ग्रे मार्केट में 16.33% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये स्टॉक अपने प्राइस कैप 245 रुपए से 40 रुपए+ यानी 285 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि एक्चुअल मार्केट में लिस्टिंग जीएमपी के हिसाब से ही हो। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स का एनालिसिस करना बेहद जरूरी है।

Crizac IPO में कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग?

Crizac IPO 4 जुलाई को क्लोज हुआ। इसके बाद वीकेंड में दो दिन छुट्टी के बाद सोमवार 7 जुलाई से अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 8 जुलाई तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर एक साथ बुधवार 9 जुलाई को हो सकती है।

860 करोड़ मूल्य के 3.51 करोड़ शेयर होंगे जारी

क्राइजैक आईपीओ के तहत कंपनी मार्केट से कुल 860 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके बदले निवेशकों को 3,51,02,040 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स बेच रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 258 करोड़ रुपए जुटा लिए थे।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)