India Vs China: चीन का मिसाइल मार्केट क्रैश, Fighter Jet वाले स्टॉक्स फुस्स
India vs Chinese Defence Stocks : 'ऑपरेशन सिंदूर' में जिस तरह पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें में धड़ाम हुईं, चीनी हथियार फेल हुए, वैसी ही हालत अब चीन की डिफेंस इंडस्ट्री की हो रही है। वहीं, भारत की डिफेंस कंपनियां रॉकेट की तरह ऊपर जा रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
चीनी डिफेंस कंपनियों के शेयर धड़ाम
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से चीन की बड़ी डिफेंस कंपनियों के शेयर बुरी तरह धड़ाम हुए हैं, वो भी उसी अंदाज में जैसे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें ऑपरेशन में फेल हुई थीं। वहीं, भारतीय डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स तेजी से उड़ान भर रहे हैं।
J-10 बनाने वाली कंपनी के शेयर की बुरी हालत
चीन की एविक चेंग्दू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन, जो कि J-10 जैसे फाइटर जेट्स बनाती है, उसके स्टॉक्स ने निवेशकों को करारा झटका दिया है। बीते कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयर करीब 12% तक टूट गए। ये वही फाइटर जेट है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव के समय किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी गई है। सोमवार को इसका शेयर 95.86 युआन पर था, जो गुरुवार, 15 मई तक 85 युआन पर आ गया, मतलब करीब 11.5% की गिरावट आई है।
चीन की मिसाइल कंपनी भी धराशाई
J-10 के साथ PL-15 मिसाइल बनाने वाली ZhuZhou Hongda Electronics Corp Ltd के स्टॉक्स में भी गिरावट आई है। यही वो कंपनी है जिसकी मिसाइल 'पीएल-15' को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवा में ही मार गिराया था। इस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान के जेएफ-17 और जे-10 फाइटर जेट्स करते हैं।
भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी
जहां एक तरफ चीनी कंपनियों में गिरावट है, वहीं दूसरी ओर भारतीय डिफेंस सेक्टर में ज़बरदस्त बूम देखने को मिला है। सिर्फ एक हफ्ते में भारतीय डिफेंस कंपनियों के मार्केट कैप में 86,211 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है! निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने 9.39% की छलांग मारी है, जबकि इसी दौरा में निफ्टी इंडेक्स में सिर्फ 1.98% की तेजी देखी गई।
किन-किन भारतीय कंपनियों ने मचाया धमाल
Bharat Electronics Ltd (BEL): ₹23,683 करोड़ की मार्केट वैल्यू जोड़ी
HAL (Hindustan Aeronautics Ltd): ₹21,654 करोड़ की बढ़त
Bharat Dynamics Ltd: ₹12,345 करोड़ की छलांग
Mazagon Dock Shipbuilders: ₹9,971 करोड़ का इजाफा
Solar Industries India: ₹6,859 करोड़ की बढ़त
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।