BHEL को Adani Power से 6500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके चलते सोमवार 30 जून को शेयर में तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही स्टॉक 1% से ज्यादा बढ़त पर ट्रेड कर रहा है। 

BHEL Share Price Today: सोमवार 30 जून को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे तक भेल का स्टॉक 1.08% तेजी के साथ 266.95 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इंट्रा डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 272 रुपए के ऊपर पहुंच गया। वहीं, नीचे की ओर 263.45 रुपए का लेवल देखने को भी मिला।

BHEL को मिला 6500 करोड़ का ऑर्डर

भेल को अडानी पावर से इक्विपमेंट सप्लाई करने और हर एक की 800 मेगावाट क्षमता वाली 6 थर्मल पावर यूनिट्स के मेंटेनेंस के लिए एक नया ऑर्डर मिला है। अडानी पावर से मिला ये ऑर्डर करीब 6500 करोड़ रुपए है और इसमें इसमें स्टीम टर्बाइन जनरेटर और उससे जुड़े इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराना और उनकी देखरेख करना भी शामिल है।

5 साल में दिया 580 प्रतिशत का रिटर्न

भेल के स्टॉक की बात करें तो पिछले एक साल के दौरान इसने करीब 13 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले 5 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो शेयर ने इन्वेस्टर्स को 580% का शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 335.35 रुपये है। वहीं, निचले स्तर की बात करें तो स्टॉक एक साल के दौरान 176 रुपये का लेवल भी छू चुका है।

लो लेवल से 50% रिटर्न दे चुका भेल

भेल के शेयर का लोएस्ट लेवल 176 रुपए है। वहीं, फिलहाल स्टॉक 266.95 रुपए पर है। यानी ये अब तक अपने 52 वीक लो से 50 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। स्टॉक का ऑलटाइम हाई 390.69 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 92,936 करोड़ रुपए के आसपास है।

2025 में भेल ने दिया 0.50 रुपए का डिविडेंड

भेल ने वित्त वर्ष 2025 में अपने शेयरधारकों को 0.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 है। इससे पहले कंपनी ने 2024 में 0.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, जिसका एक्स डेट 9 अगस्त थी। कंपनी 2007 और 2017 में शेयरहोल्डर्स को 1:1 और 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी कर चुकी है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)