सार
Best PSU Stocks to Buy : दो सरकारी शेयरों में इन दिनों भारी गिरावट चल रही है। दोनों स्टॉक अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इन शेयरों में 80% तक का रिटर्न मिल सकता है।
PSU Stocks For High Return : टूटते बाजार में बंपर रिटर्न चाहते हैं तो दो PSU स्टॉक्स बिल्कुल भी मिस मत करें। अभी ये शेयर आधी से भी ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म इन शेयर पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है। ये दोनों स्टॉक्स ऑयल एंड गैस सेक्टर के हैं। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने इन पर रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ONGC और Oil India शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं, जो निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। देखें दोनों स्टॉक्स का टारगेट प्राइस...
ONGC Share Price Target
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Ltd) के शेयर पर एंटीक ब्रोकिंग ने बाय रेटिंग दी है। मंगलवार, 4 मार्च को यह शेयर 226.99 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 335 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 55% तक ज्यादा है। सोमवार, 3 मार्च को शेयर 225 रुपए पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 345 रुपए है, जो करीब 38% तक करेक्ट हो चुका है।
Oil India Share Price Target
एंटीक ब्रोकिंग ने ऑयल इंडिया के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 610 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 352.55 रुपए से करीब 80% तक ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 767 रुपए है, जहां से शेयर करीब 55% तक नीचे ट्रेड कर रहा है।
ऑयल एंड गैस सेक्टर स्टॉक्स पर ब्रोकरेज रिपोर्ट
ब्रोकरेज एंटीक ब्रोकिंग का कहना है कि पिछले 6 महीनों में ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयर में अच्छी-खासी गिरावट आई है। ओएनजीसी 30% और ऑयल इंडिया 50% तक टूट चुका है। दोनों पर ग्लोबल पीयर्स की तुलना में 30%-35% कम वैल्यूएशन पर ही कारोबार करते हैं लेकिन इस समय यह अंतर ब़ढ़ा हुआ है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ONGC का गैस प्रोडक्शन अगले दो साल में 6.5% CAGR और Oil India का गैस प्रोडक्शन 12% CAGR से बढ़ सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।