- Home
- Business
- Money News
- हर 1 पर एक बोनस शेयर, ₹6 से ज्यादा डिविडेंड, इस स्टॉक ने निवेशकों पर बरसाया पैसा
हर 1 पर एक बोनस शेयर, ₹6 से ज्यादा डिविडेंड, इस स्टॉक ने निवेशकों पर बरसाया पैसा
Ashok Leyland Bonus Share: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 38.4% बढ़कर 1246 करोड़ रुपए रहा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पिछले साल की चौथी तिमाही में Ashok Leyland को हुआ था 900 करोड़ का मुनाफा
Ashok Leyland ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 900 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।
2025 की चौथी तिमाही में बढ़ी कंपनी की इनकम
2025 की चौथी तिमाही के दौरान Ashok Leyland की इनकम में भी इजाफा हुआ है। इस दौरान इनकम 11906.7 करोड़ रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 11267 करोड़ रुपए थी।
हर 1 पर एक बोनस शेयर का ऐलान
Ashok Leyland के बोर्ड ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर को मंजूरी दी है। अभी इसकी रिकॉर्ड डेट फाइनल नहीं हुई है।
वित्त वर्ष 2025 में दो बार डिविडेंड दे चुकी कंपनी
इससे पहले, Ashok Leyland ने वित्त वर्ष 2025 में दो अंतरिम डिविडेंड भी दिए हैं। पहला, नवंबर 2024 2 रुपए प्रति शेयर और दूसरा मई 2025 में 4.25 रुपए प्रति शेयर।
2025 में कुल 6.25 रुपए डिविडेंड बांट चुकी कंपनी
इस तरह कंपनी ने कुल मिलाकर निवेशकों को 6.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड दिया है।
23 मई को हल्की तेजी के पर बंद हुआ Stock
BSE पर 23 मई को अशोक लीलैंड का स्टॉक 0.34% तेजी के साथ 239.61 रुपए पर क्लोज हुआ। एक समय शेयर 243 रुपए के ऊपर निकल गया था।
70,362 करोड़ रुपए है Ashok Leyland का मार्केट कैप
Ashok Leyland का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 264.65 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 191.86 रुपए है। मार्केट कैप फिलहाल 70,362 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।