अब हर खरीदारी पर फ्री सोना! अक्षय तृतीया पर स्पेशल Gold Offer
Free Gold Offer: क्या आप भी इस अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं? तो, आपको मिल सकता है फ्री गोल्ड! जी हां, आपने सही सुना। 29 अप्रैल से 5 मई तक, एक खास ऑफर के तहत हर खरीदारी पर आपको मुफ्त का सोना मिल सकता है। जानें कहां और कैसे..
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय तृतीया पर मुफ्त Gold पाने का मौका
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस शुभ अवसर (Akshaya Tritiya 2025) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस खास दिन गोल्ड खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है। इस अवसर को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए Jio Gold 24K Days की शुरुआत की गई है। इस दौरान डिजिटल सोना खरीदने पर 2% तक एक्स्ट्रा गोल्ड बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं।
गोल्ड पर फ्री वाला ऑफर कब तक
फ्री में सोना पाने वाला ऑफर अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे कस्टमर्स के लिए जियो फाइनेंस (Jio Finance) और MyJio App पर है। 'जियो गोल्ड 24K डेज' की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी और 5 मई, 2025 तक चलेगी। इस दौरान हर खरीदारी पर मुफ्ता सोना पा सकते हैं।
मुफ्त सोना कैसे मिलेगा
इस ऑफर के अनुसार, 9,999 रुपए तक का डिजिटल सोना खरीदने पर 1% के बराबर फ्री सोना मिलेगा। 10,000 या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 2% तक मुफ्त गोल्ड पा सकते हैं।
प्रोमो कोड से पाएं फ्री में सोना
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको चेकआउट के समय 1% गोल्ड के लिए JIOGOLD1 और 2% गोल्ड के लिए JIOGOLDAT100 वाला प्रोमो कोड यूज करना होगा। यह ऑफर हर कस्टमर्स के लिए सिर्फ 10 लेनदेन तक ही वैलिड होगा।
फ्री वाला सोना कब तक मिलेगा
इस ऑफर के मुताबिक, डिजिटल गोल्ड की शॉपिंग के 72 घंटों के फ्री में मिला सोना कस्टमर के अकाउंट में दिखेगा। एक कस्टमर ज्यादा से ज्यादा 21,000 रुपए तक का मुफ्त सोना पा सकते हैं।