सोना खरीदते वक्त सुनार आपसे छुपाते हैं ये 5 सीक्रेट्स
Safe Gold Shopping Tips : सोना हर कोई खरीदना चाहता है। जब आप सुनार की दुकान या ज्वैलरी शोरूम जाते हैं तो सुनार आपकी आंखों के सामने भी कई राज छुपा लेते हैं, जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए गोल्ड खरीदने से पहले ये 5 सीक्रेट्स जरूर जान लें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. हॉलमार्क ही सबकुछ नहीं होता
सुनार बार-बार 'हॉलमार्क वाला सोना है' कहेंगे, लेकिन हॉलमार्क भी फुल गारंटी नहीं है। कई बार हॉलमार्क नकली भी हो सकता है या ज्वेलरी में मिक्सिंग हो सकती है। खरीदते वक्त BIS का असली लोगो और 6 डिजिट का हॉलमार्क नंबर जरूर चेक करें।
2. मेकिंग चार्जेज में होती है असली कमाई
सुनार मेकिंग चार्ज के नाम पर मनमानी करते हैं। कहीं 8% तो कहीं 25% तक मेकिंग चार्जेस वसूल करते हैं। इसलिए जब भी सुनार की दुकान पर सोना खरीदने जाएं तो सबसे पहले पूछ लें कि मेकिंग चार्ज फिक्स है या वजन पर बेस्ड। ताकि ज्यादा पैसे देने से बच जाएं। सोना खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च करें, 2-3 जगह रेट और मेकिंग चार्ज कंपेयर करें। इससे अच्छा फायदा हो सकता है।
3. सोना का वजन बढ़ाने के खेल
कुछ सुनार ज्वैलरी की डिजाइन में ऐसे काम करते हैं, जिससे वजन बढ़ जाए, जैसे मोटा बेस, ज्यादा पत्थर या एक्स्ट्रा फिलिंग। इससे आपकी ज्वेलरी हैवी दिखती है और आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।
4. एक्सचेंज के टाइम बड़े पेंच
जब आप पुराना सोना वापस बेचने या बदलने जाते हैं, तो सुनार उसकी वैल्यू बहुत कम कर देते हैं। मेकिंग चार्ज, डैमेज, पॉलिशिंग के नाम पर कटौती कर लेते हैं। इसलिए जब भी सोना खरीदें तो एक्सचेंज पॉलिसी क्लियर करवा लें। इससे फ्यूचर में अच्छा-खासा फायदा होता है।
5. ऑफर में भी होता है जाल
अक्षय तृतीया जैसे फेस्टिवल्स पर कई बड़ी ज्वैलरी शॉप में 'Buy 1 Get 1 Free' या 'No Making Charges' जैसे ऑफर्स दिए जाते हैं। ये सुनने में भले शानदार लगें, लेकिन इनके पीछे अक्सर सोने की कीमत ज्यादा या क्वालिटी में कमी छुपी होती है। लालच में आकर बिना जांचे परखे डील ना करें। वरना जेब से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।