- Home
- Business
- Money News
- पुराने गहनों से कमाएं मोटा पैसा, जानें तिजोरी में पड़ा गोल्ड कैसे बना देगा मालामाल?
पुराने गहनों से कमाएं मोटा पैसा, जानें तिजोरी में पड़ा गोल्ड कैसे बना देगा मालामाल?
Gold Recycling : घर के लॉकर में अगर पुराने गहने पड़े हैं तो उन्हें बेकार न समझें। उन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं। गोल्ड रीसाइक्लिंग मतलब पुराने, टूटे-फूटे या फैशन में न रहने वाले गहनों को गलाकर या बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं। जानिए कैसे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. पुराने गहनों की जांच कराएं
गोल्ड रीसाइक्लिंग (Gold Recycling) में नया गोल्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, बेकार गहनों से ही पैसे कमा सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि इससे गोल्ड का वैल्यू लॉन्ग टर्म के लिए बना रहता है। ऐसे में सबसे पहले अपने पुराने गहनों की शुद्धता (Purity) और वजन चेक कराएं। BIS हॉलमार्क होने पर ज्यादा अच्छा रेट मिलता है।
2. टूटे गहनों को नया बनवाएं
पुराने डिजाइन वाली ज्वैलरी को मॉडर्न टच देकर एकदम नई Jewelry बनवा सकते हैं। बहुत सारे ज्वेलर्स ऐसी सर्विस देते हैं।
3. डायरेक्ट बेचें और कैश पाएं
अगर आप गहनों की जरूरत नहीं समझते, तो उन्हें ट्रस्टेड गोल्ड बायर्स को बेचकर मोटा कैश कमा सकते हैं।
4. सही बिल और डॉक्यूमेंट्स रखें
अगर आपके पास गहनों की पर्ची या बिल है, तो रेट नेगोसिएट करना आसान हो जाता है।
5. किसी भी लोकल ज्वेलर को नहीं बेचें
हमेशा किसी रजिस्टर्ड गोल्ड बायर या रिनाउन ज्वेलर से ही डील करें। आपका सोना वजन और शुद्धता के हिसाब से ही बिके, इसका ध्यान जरूर रखें।
6. गोल्ड एक्सचेंज का ऑप्शन चुनें
कई ज्वेलर्स पुराने गहनों के बदले नए गहनों में छूट या डिस्काउंट ऑफर करते हैं। इसे भी कमाई का तरीका माना जा सकता है।
7. रेट चेक करना न भूलें
गोल्ड का मार्केट रेट रोज बदलता है। इस समय 1 लाख के पार पहुंच गया है। ऐसे में बेचने से पहले ऑनलाइन या नजदीकी शोरूम से रेट जरूर चेक कर लें।
8. गलवाकर शुद्ध सोना बनवाएं
बहुत से लोग पुराने गहनों को गलवाकर 24 कैरेट शुद्ध सोना बनवाते हैं, जिसे बाद में बेचने पर ज्यादा रेट मिलता है।
9. गोल्ड डिपॉजिट स्कीम्स में डालें
बैंकों की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम (Gold Monetisation Scheme) में पुरानी ज्वेलरी को जमा करके आप ब्याज कमा सकते हैं।
10. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज करें
अब कई ऑनलाइन ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे MMTC-PAMP, Rupeek और अन्य सोना बेचने (Gold Sell) और रीसाइक्लिंग की सुविधाएं देती हैं, जो आसान और पारदर्शी तरीका है।