पौने 2 घंटे में अहमदाबाद से दिल्ली! किराया ट्रेन के First AC से भी कम
Ahmedabad to Delhi Cheapest Flight: अगर आप भी अहमदाबाद से दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं तो कई एयरलाइन कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। इसके तहत आप ट्रेन के फर्स्ट AC से भी कम किराए और समय में हवाई सफर का मजा ले सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अहमदाबाद से दिल्ली सिर्फ 2826 रुपए में
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 2 से 4 जुलाई के बीच Akasa Air अहमदाबाद से दिल्ली के लिए महज 2826 रुपए में इकोनॉमी क्लास का एयर टिकट दे रही है।
अहमदाबाद से दिल्ली के लिए कब है Akasa Air की उड़ान
Akasa Air की ये उड़ान 2, 3 और 4 जुलाई को अहमदाबाद से सुबह 5.40 बजे टेकऑफ करेगी। वहीं, सुबह 7.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं, एक अन्य उड़ान इसी दिन सुबह 9.15 पर उड़ेगी और 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
पूरे जुलाई के महीने में ही मिलेगी सस्ती उड़ान
अहमदाबाद से दिल्ली के लिए Akasa Air की उड़ानें लगभग पूरे जुलाई के महीने में ही 2826 रुपए में उपलब्ध हैं। हालांकि, इनकी टाइमिंग में अंतर है। इसलिए टिकट बुक करने से पहले समय जरूर देख लें।
शताब्दी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC में खर्च होंगे 3905 रुपए
अगर आप ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से दिल्ली का सफर करते हैं तो आपको राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 3905 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, इस यात्रा में 12 से 13 घंटे का समय लगेगा। जबकि फ्लाइट से आप सिर्फ पौने 2 घंटे में अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे।
फ्लाइट से आपके 1000 रुपए और 10-11 घंटे बचेंगे
यानी फ्लाइट से यात्रा कर आप ट्रेन के फर्स्ट एसी से करीब 1000 रुपए कम और अपना 10-11 घंटे का समय भी बचा सकते हैं।
आश्रम एक्सप्रेस में खर्च होंगे 3070 रुपए
इतना ही नहीं, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए आपको आश्रम एक्सप्रेस के फर्स्ट AC में भी 3070 रुपए खर्च करने होंगे। यानी यहां भी आप फर्स्ट एसी के किराए में फ्लाइट से सफर कर सकते हैं।
योगा एक्सप्रेस में भी लगेंगे 3040 रुपए
योगा एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिल्ली के लिए फर्स्ट एसी में आपको 3040 रुपए लगेंगे। वहीं, सेकेंड एसी का किराया भी 1800 रुपए है। यानी प्लेन से यात्रा कर आप अपना पैसा और समय दोनों बचा सकते हैं।