कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधा। वित्त मंत्री ने यूरेनस, प्लूटो की तस्वीर पर रिट्वीट किया था। इसी पर कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि उन्हें अब चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर नियुक्त करना चाहिए।

बिजनेस डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि अब अपने इकोनॉमिक एडवाइजर से उन्होंने उम्मीद छोड़ दिया है। अब ग्रहों को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बुलाया है। इसके लिए अब उन्हें मुख्य आर्थिक ज्योतिषी (Chief Economic Astrologer) नियुक्त करना चाहिए। कांग्रेस ने बुधवार को सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधार की ओर ले जाने की तुलना में वे यूरेनस और प्लूटो में अधिक रूचि रखती हैं। 

Scroll to load tweet…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट पर बवाल
दरअसल ये बातें वहां से शुरू हुई जब नासा ने यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरों को ट्वीट किया। उस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिट्वीट भी किया और पोस्ट भी किया। वहीं से कांग्रेस ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया। विपक्षी दल का कहना है कि अर्थव्यवस्था कैसे ठीक किया जाए, उस पर सोचने की बजाय यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। जानकारी दें कि निर्मला सीतारमण ने 12 जुलाई मंगलवार को यह ट्वीट किया था। 

Scroll to load tweet…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कटाक्ष किया है। एक और ट्वीट, जिसमें वित्त मंत्री ने रिट्वीट किया है। 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि, 'हमें आश्चर्य नहीं है कि वित्त मंत्री ने बृहस्पति, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन ट्वीट कीं, जब मुद्रास्फीति 7.01% और बेरोजगारी 7.8% पर थी। अपने कौशल और आर्थिक सलाहकारों के कौशल से उन्होंने आशा छोड़ दिया है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए ग्रहों को बुलाया है। शुरुआत करने के लिए उन्हें चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को नियुक्त करना चाहिए।'  

यह भी पढ़ें- अमेरिका में महंगाई 41 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, रहना-खाना हुआ महंगा, बिजली और गैस के इस्तेमाल में भी घाटा