Kia Carens Clavis: किआ ने एक एक बार फिर से मार्केट में बवाल कर दिया है। इसकी Clavis 2025 मॉडल में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें इंजन के 3 ऑप्शन मिलते हैं, जो काफी पावरफुल है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स भी मिलेंगे 

DID YOU
KNOW
?
कभी साइकिल बनाती थी Kia
क्या आप जानते हैं दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Kia सन 1944 तक सिर्फ एक साइकिल बनाने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती थी।

दक्षिण कोरिया कर कंपनी किआ केरेंस ने विश्व ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। Carens की पापुलैरिटी को देखते हुए Clavis मॉडल 2025 को पेश कर दिया है। इस कार को प्रीमियम अपडेट्स, मजबूत डिजाइन और पूरी तरह से आधुनिक मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह कार एसयूवी और एमपीवी के बीच के गैप को भरने की कोशिश करता है। चलिए इसकी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kia Carens Clavis 2025 इंजन और क्षमता

Kia Carens Clavis 2025 के इंजन की बात करें, तो इसमें आपको 3 विकल्प मिलते हैं। 

पहला 1.5 लीटर नेचुरल पेट्रोल, जो 115 PS पावर और 144 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल आता है, जो 160 PS पावर और 243 NM टॉर्क जेनरेट करता है। 

तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 116 PS पावर और 250 NM टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। नेचुरल और टर्बो इंजन में एमटी/आईएमटी/7SP DCT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार! 139 nm टॉर्क और 27 kmpl माइलेज के साथ आ रही Maruti की धांसू SUV, जानें कब होगी लॉन्च?

Kia Carens Clavis 2025 एक्सटीरियर

Kia Carens Clavis 2025 में डिजिटल टाइगर फेस के साथ एकदम न्यू फेसलिफ्ट ग्रिल और तीन पॉड एलइडी आते हैं, जो सामने का लुक आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा एसयूवी की तरह ब्लैक क्लैड्डिंग, सेटिंग क्रोम स्पीड प्लेट और 17 इंच का डुएल टोन एलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके रियर में न्यू कनेक्टेड स्टार लैंप एलईडी टेललाइट्स और डंपर को रिडिजाइन करके लाया गया है।

Kia Carens Clavis 2025 इंटीरियर

Kia Carens Clavis EV का डैशबोर्ड अब पूरी तरह से सॉफ्ट टच फिनिश और ड्यूल 12.25 इंच पैनोरमिक डिस्प्ले से लैस हो चुका है। इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर एक साथ दिए गए हैं। इसमें ड्युअल टोन टीम, डबल डी कट स्टीयरिंग, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, बोस का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम और 64 कलर्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग मिलेंगे। इसके साथ पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और USB C टाइप भारत भी लगाए गए हैं।

  • 12.5 इंच डिस्प्ले
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल क्लस्टर
  • ड्युअल टोन टोन
  • डबल डी कट स्टीयरिंग
  • वायरलेस चार्जिंग पोर्ट
  • बोस का 8 स्पीकर साउंड
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • पैनारोमिक सनरूफ
  • एयर प्यूरीफायर
  • USB C

Kia Carens Clavis 2025 सेफ्टी फीचर्स

Kia Carens Clavis 2025 सेफ्टी के मामले में भी किसी से काम नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS लगाया गया है। इसमें एडॉप्टिव क्रूजर कंट्रोल, लेन एसिस्ट, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, ECS, TPMS, हिल होल्ड एसिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

  • एडॉप्टिव क्रूजर कंट्रोल
  • लेन एसिस्ट
  • फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • 6 एयरबैग्स
  • ABS with EBD
  • ECS
  • TPMS
  • हिल होल्ड एसिस्ट
  • डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल
  • 360 डिग्री कैमरा

Kia Carens Clavis कीमत

Kia Carens Clavis 2025 गोकुल 7 वेरिएंट्स में मार्केट में लाया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लख रुपए है। इसके टॉप स्पेक HTX+DCT के लिए 19.39 लाख रुपए से 21.49 लाख रुपए तक देने होंगे। इसकी बुकिंग करने के लिए आपको ₹25000 देने पड़ेंगे। मई-जून में ही इसकी देशभर की सभी Kia डीलरशिप के साथ डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- 8.6 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार... BMW के अपडेटेड कार ने मचाया धमाल, मर्सिडीज से सीधा मुकाबला