BMW 2 Series Gran Coupe 2025: BMW की अपडेटेड 2 Series Gran Coupe में आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 3 सिलेंडर के साथ आता है। इसमें आपको 430 लीटर बूट स्पेस मिलेगा। इसमें लगने वाला एंबिएंट लाइटिंग बार्स केबिन को एक धांसू लुक देता है। 

DID YOU
KNOW
?
BMW की पहली Electric Car
बीते कुछ सालों से EV गाड़ियों की बाढ़ सी आ गई है लेकिन आपको बता दें, BMW ने 1972 में ही दुनिया के सामने 1602e इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी थी।

Automobile Desk: ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करवाने के बाद आखिरकार बीएमडब्ल्यू कंपनी ने भारतीय बाजार में BMW 2 Series Gran Coupe मॉडल 2025 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी बेस वेरिएंट 218एम स्पोर्टी की शुरूआती प्राइस 46.90 लाख रुपए (एक्स शो रूम) रखा है। इसके अलावा आप 218 M Pro वेरिएंट को खरीदने के लिए 48.90 लाख रुपए (एक्स शो रूम) खर्चे करने पड़ेंगे।

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 एक तरह की एंट्री लग्जरी सेडान कार है। इसकी बुकिंग की बात करें, तो कुछ महीने पहले ही शुरू हो गई थी। बीएमडब्ल्यू कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अधिकृत डीलर्स के जरिए बुकिंग की जा सकती है। कंपनी की अपडेटेड 2 Series Gran Coupe Primium कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Mercedes Benz A Class के साथ Audi A3 को टक्कर देने की क्षमता रखती है।

ये भी पढ़ें- Middle Class Dream Car: ₹12 लाख में लग्जरी लुक, 32 का माइलेज, जानें कितनी जबरदस्त है Maruti की ये कार

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 इंजन और क्षमता

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 में कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया है। यह 154 BHP की ताकत और 230 NM टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें लगने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 20 BHP एक्स्ट्रा NM टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे अधिक एक्सीलरेशन मिलता है। इतना ही नहीं, यह 8.6 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है।

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 डिजाइन

न्यू 2025 मॉडल BMW 2 Series Gran Coupe में एकदम नई आधुनिक इंटीरियर डिजाइन दिए गए हैं। यह ब्रांड की डेवलप होने वाली स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। पहले के मुकाबले इस कार का फ्रंट स्मॉल और स्टाइलिश बन चुका है। इसमें पीछे की ओर LED हैडलैंप आपको मिलने वाला है। इसके प्रोफाइल पर जाएं, तो इसके Coupe में बिग व्हील आर्च लगाई गई है। ऐसे में इसकी सड़क पर प्रेजेंस निखरकर सामने आएगी। कार को चौड़ाई में ज्यादा दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें बोल्ड स्टाइल LED टेललैंप लगाए हैं।

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 बूट स्पेस

BMW 2 Series Gran Coupe 2025 मॉडल में आपको 430 लीटर बूट स्पेस मिलने वाला है। एक स्पोर्टी कार होने के नाते काफी आरामदायक बन जाता है। कंपनी द्वारा इसके लेटेस्ट इंटीरियर लेआउट को पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसके डैशबोर्ड में डिस्प्ले यूनिट लगाई गई है। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दोनों को अच्छी तरीके से मैनेज करती है। दोनों ब्रांड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करते हैं। केबिन लुक को आकर्षक बनाने के लिए एंबिएंट लाइटिंग बार्स लगाया हुआ है। तापमान के हिसाब से इसका रंग चेंज होता है।

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna 2025: 32 kmpl माइलेज और लग्जरी फीचर्स के साथ धमाल मचाने आई ह्युंडई कार