सास के घर आने से गुस्साए एक शख्स ने शादी के 19 साल बाद अपनी बीवी को ट्रिपल तलाक दे दिया। जबकि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बन चुका है। 42 साल की महिला का भोपाल में मायका है। शौहर बेंगलुरु के किसी होटल में मैनेजर है। आरोप है कि उसने 25 लाख रुपए का दहेज भी मांगा। दम्पती के 8 और 5 साल के दो बेटे हैं। उन्हें पाने महिला ने शौहर को वीडियो भेजा और खूब रोई। भोपाल में ट्रिपल तलाक के खिलाफ यह पहला केस है।