Asianet Image

इन्वेस्टर को तस्वीर WhatsApp करके कहा-'मैंने परिवार को खत्म कर दिया, अब खुद को मार रहा हूं'

Nov 30 2022, 07:43 AM IST

कराची(KARACH). कराची के शम्सी सोसाइटी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद को चाकू घोंपकर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीनियर एसपी कोरांगी साजिद सदोज़ाई के अनुसार, आरोपी गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भती कराया गया है। हालांकि जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मुख्य संदिग्ध फवाद अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि यह परिवार किराए के घर में रहता था। पुलिस ने पुष्टि की कि संदिग्ध ने घर में एक 38 साल की महिला, और तीन 16, 12 और 10 साल की लड़कियों के खून से लथपथ शव मिले। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Top Stories