मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया।
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से कई चुभने वाले सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
मध्य प्रदेश BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है, जिसमें 10 प्रमुख संकल्पों की घोषणा और पीएम मोदी ने अनेकों गारंटी दी हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का फाइनल ओपिनियन पोल शुक्रवार को जारी हुआ है, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिल रही है। इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं ने जनता को प्रभावित किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुंआधार प्रचार जारी, कांग्रेस और कमल नाथ पर पलटवार करते हुए कहा- 'न तो दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाढार प्रदेश का भला कर सकते हैं, न ही कमल नाथ भला करेंगे'।
CM शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए तूफानी चुनावी दौरा जारी है। उन्होंने जनजातीय बाहुल डिंडौरी जिले में सभाएं की और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- 'कमलनाथ ने कफन के 5 हजार रुपये देना बंद करके किया था पाप।'
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को डिंडौरी जिले के बजाग में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा-'कांग्रेसी आयेंगे, भ्रम फैलाएंगे, लेकिन इनके झांसे में मत आना।'
कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश कहे जाने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा- 'मुझसे बैर है तो मुझे भला—बुरा कहें, प्रदेश को बदनाम न करें कमलनाथ। प्रदेश का अपमान सहन नहीं करेगी जनता, कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी'।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया। सीएम का इस मौके पर ऐतिहासिक रोड शो भी हुआ। जहां उन्होंने कमलनाथ और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी विधानसभा से अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान उन्होंने कहा- 'बुधनी ही मेरा परिवार है, यहाँ का हर नागरिक शिवराज है। ये चुनाव बुधनी की जनता लड़ रही है, मैं तो वोट डालने आऊँगा'।