कर्नाटक मिल्क फेडरेशन द्वारा दही के पैकेट पर Dahi छापने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कर्नाटक के लोगों पर हिंदी थोप रही है।
कर्नाटक बीजेपी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा विकास के एजेंडे पर चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। एक फेज में चुनाव होगा।