Chaitra Navratri Parana 2025 Date: हिंदू धर्म में हर व्रत का पारणा करने की परंपरा है। बिना पारणा किए किसी भी व्रत का पूरा फल नहीं मिलता। चैत्र नवरात्रि भी इन व्रतों में से एक है। जानें चैत्र नवरात्रि 2025 का पारणा कब करें?
Chaitra Navratri 2025: इस बार चैत्र नवरात्रि का समापन 6 अप्रैल, रविवार को हो रहा है। इस दिन हवन भी किया जाएगा। जो घर में माता प्रतिमा की स्थापना करते हैं, उन्हें नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि पर हवन जरूर करना चाहिए।
Chaitra Navratri 2025 Day 9: 6 अप्रैल, रविवार को चैत्र नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि रहेगी। इस दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। देवी के इस रूप की पूजा से हर तरह की सिद्धि प्राप्त हो सकती है।
Chaitra Navratri 2025 Day 8: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी महागौरी की पूजा की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल, शनिवार को है। ये तिथि कन्या पूजन के लिए भी बहुत शुभ मानी गई है।
Chaitra Navratri 2025 Day 7: चैत्र नवरात्रि का सातवे दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी का ये रूप अत्यंत भयंकर है, जिससे असुरों को बहुत भय लगता है। देवी के मुख से अग्नि की ज्वालाएं निकलती हैं और इनका वाहन गधा है
Chaitra Navratri 2025 Day 5: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है। देवी कात्यायनी की पूजा रावण भी करता था। इनकी पूजा से हर तरह की सिद्धि प्राप्त होती है। ऋषि कात्यायन की पुत्री होने से देवी का ये नाम पड़ा।
Chaitra Navratri 2025 Day 4: चैत्र नवरात्रि 2025 में चतुर्थी और पंचमी का संयोग एक ही दिन बन रहा है, जो 2 अप्रैल, बुधवार को है। इस दिन चतुर्थी तिथि की देवी कूष्मांडा और पंचमी तिथि की देवी स्कंदमाता दोनों की ही पूजा की जाएगी।
Chaitra Navratri 2025: इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च, रविवार से शुरू हो चुका है, इसका समापन 6 अप्रैल, रविवार को होगा। नवरात्रि के अगले दिन यानी दशमी तिथि को जवारे विसर्जन किए जाते हैं।
Chaitra Navratri 2025 Day 3: चैत्र नवरात्रि में तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस बार 1 अप्रैल, मंगलवार को देवी के इसी रूप की पूजा की जाएगी। देवी चंद्रघंटा से जुड़ी अनेक कथाएं धर्म ग्रंथों में बताई गई है।
How to Prepare mata chowki::अगर चैत्र नवरात्रि में आप भी माता की चौकी लगाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं।