Asianet Image

56 साल के Aamir Khan ने बंद किए अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट, लिखी आखिरी पोस्ट, फैन्स हैरान

Mar 15 2021, 05:51 PM IST

आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपना 56वां बर्थडे मनाया था। आमिर ने बर्थडे के ठीक एक दिन बाद फैंस को बड़ा झटका दिया है। सोमवार यानी 15 मार्च को उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए सोशल मीडिया यानी ट्विटर और इंस्टाग्राम छोड़ने दिया है। अपनी पोस्ट में लिखा- आप सभी का मुझे दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही आपको एक दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है। हालांकि मैं इस माध्‍यम पर वैसे भी ज्‍यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इनसे दूर होने का फैसला ल‍िया है। हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे।

Asianet Image

Aamir Khan की फिल्म Thugs Of Hindostan फंसी पचड़े में, इस वजह से 4 लोगों को भेजा गया नोटिस

Mar 03 2021, 10:54 AM IST

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज के 3 साल बाद यह फिल्म मुसीबतों में पड़ती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जौनपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर केस दर्ज किया गया है। फिल्म पर मल्लाह जाति को फिरंगी और ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में आमिर खान, आदित्य चोपड़ा सहित 4 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ ने साथ में काम किया था। हालांकि, जोड़ी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। 

Top Stories