aamir khan and kiran rao love story : आमिर खान और गौरी स्प्रैट ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा करके लोगों को चौंका दिया है। 60 साल के आमिर खान अब एक बार फिर तीसरी दुल्हन के साथ रहने के लिए तैयार हैं।
aamir khan quits smoking reveals bad habit junaid khan bollywood debut Loveyapa trailer launch health आमिर खान ने ऐलान किया है कि उन्होंने कई सालों पुरानी अपनी सबसे बुरी आदत को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने स्मोकिंग को छोड़ने का फैसला किया है।
आमिर खान की मेगा बजट मूवी लाल सिंह चढ्डा बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी, हालांकि उनकी पत्नी की हालिया रिलीज मूवी लापता लेडीज ने अच्चा बिजनेस किया था । वहीं अब रिपोर्ट है कि आमिर खान ने मुंबई का पाली हिल में 10 करोड़ में एक लग्ज़री प्रॉपर्टी खरीद है।
आमिर खान ( Aamir Khan ) अपने होम प्रोडक्शन की मूवी सितारे ज़मीन पर की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक आमिर खान जुनैद खान-ख़ुशी कपूर की अपकमिंग मूवी लव टुडे रीमेक के प्री-प्रोडक्शन का काम को भी सपोर्ट कर रहे हैं।
आमिर खान ( Aamir Khan ) का कहना है कि वह बिल्कुल कंफर्म नहीं थे कि क्या सेंसर बोर्ड पाकिस्तान और ISI का नाम लेने के बाद सरफरोश ( Sarfarosh ) को पास करेंगे। इससे पहले साफ तौर पर नाम के इस्तेमाल के लिए परमिशन नहीं थी ।