सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के Iron Dome मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तरह यूएस में Golden Dome का निर्माण करने की घोषणा की है। जानें क्या है यह, कैसे करेगा काम…

US Golden Dome: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका की सेना को "भविष्य की सबसे शक्तिशाली सेना" बनाएंगे। हमले से बचाव के लिए अमेरिका में इजरायल के "आयरन डोम" (Iron Dome) मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तरह "गोल्डन डोम" तैयार करेंगे।

ट्रंप ने बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) के खिलाफ ढाल बनाने की बात की है। यह सबसे जटिल हथियार प्रणालियों में से एक है। ट्रंप ने दावा किया कि 1981 से 1989 तक अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रहे रोनाल्ड रीगन इस तरह का सिस्टम बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पास ऐसा करने के लिए तकनीक नहीं थी। आज इजराइल के पास यह है। यह अमेरिका में भी होना चाहिए। ट्रंप ने कहा, "यह एक बहुत ही खतरनाक दुनिया है। हम अपने नागरिकों की पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षा देने जा रहे हैं।"

अंतरिक्ष आधारित 'लेजर' हथियार पर काम कर रहे थे रीगन

बता दें कि रीगन अंतरिक्ष आधारित 'लेजर' हथियार पर काम कर रहे थे। उन्होंने 1983 में रूसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental Ballistic Missiles) को मार गिराने के लिए इस हथियार को तैयार करने की बात कही थी। अंतरिक्ष में मौजूद यह हथियार मिसाइलों को ट्रैक करता और लेजर से उसे खत्म कर देता। इस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण तकनीकी चुनौतियां थीं। 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद इसपर बातें कम हो गईं।

क्या है ट्रंप का Golden Dome?

ट्रंप इजरायल के Iron Dome की तरह ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम बनाना चाहते हैं जो हमला करने आ रहे मिसाइलों को रोके। इसके लिए वह अंतरिक्ष में मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने की बात कर रहे हैं। अलग नाम रखने के लिए उन्होंने Iron Dome की जगह Golden Dome कहा है।

अमेरिका के पास इस समय कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम हैं। ये जमीन या समुद्र में मौजूद युद्धपोत पर तैनात हैं। स्पेस-बेस्ड इन्फ्रारेड सिस्टम या SBIRS मिसाइलों और हवाई खतरों का पता लगाने में मदद करता है। मिसाइल लॉन्च की शुरुआती चेतावनी के लिए SBIRS उपग्रहों का इस्तेमाल करता है। उसे जमीन पर लगाए गए रडार से भी मदद मिलती है।

ग्राउंड-बेस्ड मिडकोर्स डिफेंस या GMD ICBMs (Intercontinental Ballistic Missiles) के खिलाफ अमेरिका की रक्षा की रीढ़ है। GMD अलास्का और कैलिफोर्निया में लगाए गए ग्राउंड-बेस्ड इंटरसेप्टर का इस्तेमाल करता है। इससे मिसाइलों को उनके मिडकोर्स स्टेज में रोका जा सकता है।

अमेरिका का एजिस BMD (Ballistic Missile Defense) समुद्री और जमीन आधारित सिस्टम है। यह कम दूरी से लेकर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकता है। इसमें इंटरसेप्टर मिसाइल युद्धपोतों से लॉन्च किए जाते हैं। अमेरिका का THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) मोबाइल जमीन आधारित सिस्टम है। यह छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके टर्मिनल चरण में रोकती है।

क्या है इजराइल का 'आयरन डोम'

इजराइल का 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम है। यह रॉकेट से लेकर मिसाइल तक हर तरह के हवाई खतरे को हवा में ही रोकने के लिए बना है। इसका विकास 2007 में शुरू हुआ था। 2011 से यह काम कर रहा है। इजराइल के पास एयर डिफेंस के लिए कई स्तर के सिस्टम हैं। इसके केंद्र में 'आयरन डोम' है। अन्य परतें मध्यम से लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए 'डेविड स्लिंग' और एरो-2 और एरो-3 हैं। ये लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराती हैं।