सार

Donald Trump On Russia Ukraine Conflict: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की शांति समझौते के लिए तैयार हैं और रूस ने भी सहमति जताई है। ट्रंप ने युद्ध में हो रहे नुकसान पर चिंता जताई और इसे रोकने की अपील की।

Donald Trump On Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अब शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप ने बताया कि जेलेंस्की ने उन्हें एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता करने के इच्छुक हैं। इतना ही नहीं जेलेंस्की ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि वे ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए भी तैयार हैं।

“रूस ने भी शांति वार्ता के लिए अपनी सहमति जता दी”

ट्रंप ने अपने संबोधन में यह भी दावा किया कि रूस ने भी शांति वार्ता के लिए अपनी सहमति जता दी है। उन्होंने युद्ध में हो रहे भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर हफ्ते दोनों पक्षों से 2,000 से अधिक लोग मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "अब इस मौत के खेल को रोकने का समय आ गया है।"

यह भी पढ़ें: Donald Trump ने India, China, EU पर साधा निशाना–‘अब अमेरिका को ठगने नहीं देंगे’

ट्रंप ने कही ये बड़ी बात

इसके अलावा उन्होंने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वह यूक्रेन में चल रहे इस बर्बर संघर्ष को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने युद्ध से होने वाले विनाश का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक लाखों लोग इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इसका कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा है। ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अगर यह समझौता सफल होता है, तो यह युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।