मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने बताया कि यह हमला राजनीतिक वजह से किया गया लगता है।

Democratic MPs attacked in US: अमेरिका में हुई एक अप्रत्याशित घटना में अपराधियों ने घर में घुसकर दो सांसदों पर हमला बोला। मिनेसोटा के दो डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घरों में घुसकर गोली मारी गई। इस गोलीबारी में एक सांसद और उनके पति की मौत हो गई है जबकि दूसरे सांसद और उनकी पत्नी गंभीर हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने बताया कि यह हमला राजनीतिक वजह से किया गया लगता है। पुलिस को मिनियापोलिस के पास दो इलाकों चैंपलिन और ब्रुकलिन पार्क में गोलीबारी की सूचना मिली। दोनों घटनास्थलों की दूरी एक दूसरे से 12 किलोमीटर है। इन दोनों घटनाओं में दो डेमोक्रेटिक सांसदों के घर में घुसकर गोलीबारी की गई है।

पहली घटना

गवर्नर ने बताया कि अपराधियों ने डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क के घर में घुसकर गोली मार दी। इस गोलीबारी में सांसद और उनकी पत्नी को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना

इसके अलावा अपराधियों ने डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट को गोलियों से छलनी कर दिया। सांसद और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने सर्जरी की है लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सांसद को दो तो उनकी पत्नी को कम से कम तीन गोलियां लगी थी। हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे चैम्पलिन में रहते हैं। कपल को भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे गोली मारी गई थी।

पुलिस के ड्रेस में आए थे हमलावर

अमेरिकी सांसदों के घर में घुसकर हमला करने वाले अपराधी कथित तौर पर पुलिस की वर्दी में आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदूकधारी पुलिस की वर्दी में थे। इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हमलावर अभी भी फरार हैं। एक कार जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने पुलिस अधिकारी की तरह वर्दी पहनी हुई थी। वर्दी पहने हमलावर के जैकेट पर पुलिस वाला बैज और जैकेट था। उसके पास टेजर (एक बन्दूकनुमा उपकरण) भी था। संदिग्ध के पास एक कार भी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। वह पुलिस की SUV स्क्वॉड कार जैसी दिख रही है।

सांसदों की एक लंबी लिस्ट भी मिली

पुलिस ने हमलावरों की जो संदिग्ध कार जब्त की है उसमें उसे एक लिस्ट मिली है। इस लिस्ट में सांसदों के नाम हैं। इस लिस्ट में मेलिसा हॉर्टमैन और जॉन हॉफमैन के अलावा भी तमाम सांसदों के नाम होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सांसदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका जतायी जा रही है कि लिस्ट के अनुसार सांसदों को टारगेट किया जा रहा है।