7 LAKH रुपए सैलरी, विदेश में JOB...करना होगा बस इतना-सा काम
Highest Paid Jobs: विदेशों में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए दुबई की एक विज्ञापन एजेंसी ने शानदार जॉब ऑफर किया है। रॉयल मैसन नाम की एजेंसी ने मिडिल ईस्ट में रहने वाली रॉयल फैमिली के घरों में नौकरी के लिए खासतौर पर ये विज्ञापन निकाला है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विदेशों में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर
विदेशों में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए दुबई की एक विज्ञापन एजेंसी ने शानदार जॉब ऑफर की है।
रॉयल मैसन एजेंसी ने दुबई-अबूधाबी के लिए निकाली Job
स्टॉफ की नियुक्ति करने वाली रॉयल मैसन नाम की एजेंसी ने अपने विज्ञापन में हाउस मैनेजर की 2 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। सबसे खास बात इस जॉब के लिए मिलने वाली सैलरी है, जिसे सुनकर हर कोई इसे करना चाहेगा।
जानें कितनी होगी सैलरी
रॉयल मैसन ने अबू धाबी और दुबई में VIP क्लाइंट्स के लिए ये जॉब निकाली हैं। हाउस मैनेजर की 2 पोस्ट के लिए एजेंसी 30,000 दिरहम यानी 7 लाख रुपये महीना वेतन देने को तैयार है।
एजेंसी को फुलटाइम हाउस मैनेजर्स की तलाश
रॉयल मैसन ने विज्ञापन में लिखा है- हमें पूरी तरह कुशल और समर्पित फुलटाइम हाउस मैनेजर्स तलाश रहे हैं। इसके लिए हम इंडस्ट्री के कुछ सबसे अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।
सालाना 84 लाख रुपए वेतन देगी कंपनी
बता दें कि दुबई-आबूधाबी में हाउस मैनेजर की इस जॉब के लिए कंपनी करीब 84 लाख रुपए सालाना वेतन ऑफर कर रही है। देखा जाए तो ये सैलरी भारत में कई इंजीनियर और MBA प्रोफेशनल्स से भी ज्यादा है।
करना होगा ये काम?
हाउस मैनेजर की जॉब पर चुने गए लोगों को रॉयल फैमिली के घर के कामकाज देखने होंगे। इनमें स्टॉफ मॉनिटरिंग से लेकर मेंटेनेंस और बजट का हिसाब-किताब रखना होगा। इसके साथ ही हाई क्लास सर्विस क्वालिटी को भी इंश्योर करना होगा।
इस JOB को पाने के लिए क्या है सबसे जरूरी?
विज्ञापन एजेंसी ने इस जॉब को पाने के लिए जो शर्त रखी है, उसमें ये है कि सामनेवाले को लग्जरी घरों को संभालने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।