Rajasthan Summit 2025 : राजस्थान के भिवाड़ी में ₹35,000 करोड़ का भारी निवेश होने वाला है, जिससे 90 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस निवेश से शहर का नक्शा बदल जाएगा और कई नई सुविधाएं विकसित होंगी।
भिवाड़ी ( राजस्थान). Bhiwadi News : प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया। जिसमें केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों ने भी राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के लिए इन्वेस्टमेंट करने के लिए एमओयू किए हैं। इसके तहत राजस्थान के भिवाड़ी के लिए 486 एमओयू हुए हैं। जिसकी कुल राशि करीब 35 हजार करोड़ रुपए है। संभावना जताई गई है कि इससे 90 हजार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
800 से 900 लोगों को मिल चुका है रोजगार
अब तक 235 करोड रुपए राशि के 12 एमओयू करने वाले निवेशक यहां प्रोडक्शन शुरू भी कर चुके हैं। जिससे ही करीब 800 से 900 लोगों को रोजगार मिल चुका है। इसके अतिरिक्त कई इकाइयों में निर्माण का काम शुरू हो चुका है। कई निवेशक यहां पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन समिति तमाम काम करवा रहे हैं।
भिवाड़ी की फैक्ट्री और प्रोडक्शन देशभर में मशहूर
बता दें कि राजस्थान में अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी क्षेत्र हमेशा फैक्ट्री और प्रोडक्शन के लिहाज से देशभर में मशहूर है। यहां कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्शन हाउस है। जहां पर तैयार माल की सप्लाई केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है।
दिल्ली से एक घंटे में पहुंचे भिवाड़ी
भिवाड़ी देश की राजधानी दिल्ली से भी केवल 1 से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। यही एक कारण है कि देश की राजधानी से जुड़ा होने के चलते अच्छी ट्रांसपोर्टेशन सुविधा मिलने से भिवाड़ी इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित होता जा रहा है।
अब बदल जाएगी भिवाड़ी की तस्वीर
स्थानीय लोग बताते हैं कि पूरे 35 हजार करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होने के बाद इलाके की सूरत की बदल जाएगी। यहां फैक्ट्रियां तो शुरू होगी ही। इसके अतिरिक्त लोगों के लिए भी कई सुविधाएं विकसित होगी। लोगों को रोजगार के लिए दूर नहीं जाना होगा।