सार
ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए खुशखबरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला। गाड़ियों और उनके पुर्जों पर लगने वाला 25% टैक्स घटाने का ऐलान। वाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप जल्द ही इस बारे में आदेश जारी करेंगे। इम्पोर्ट पर टैक्स से देसी कंपनियों को नुकसान होता था, इसलिए ये एक अहम बदलाव है।
टैक्स की वजह से गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं, ऐसा कार कंपनियों और एक्सपर्ट्स का कहना था। इससे दुनिया भर में बिक्री घटती और अमेरिका में प्रोडक्शन कमजोर होता। वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने बताया कि ट्रंप इस आदेश पर दस्तखत करेंगे। हालांकि, उन्होंने आदेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। कैरोलीन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऑटोमोबाइल कंपनियां आगे बढ़ें और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा हों।
ट्रंप के इस फैसले का बड़ी कंपनियों ने स्वागत किया है। कार निर्माताओं का कहना है कि ट्रंप ने सही कदम उठाया है। उनका मानना है कि इससे अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मजबूत होगी। ट्रंप सरकार का ये फैसला अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। अमेरिकी कंपनी स्टेलेंटिस के चेयरमैन जॉन एल्कान ने ट्रंप के फैसले की तारीफ की। वहीं, जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा ने कहा कि इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ट्रंप की शुक्रगुजार है। उन्होंने कहा कि कंपनी राष्ट्रपति से बात करने और सरकार के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक है।
खबरों के मुताबिक, इस नए फैसले से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे कंपनियों को फायदा होगा और वो ज्यादा नौकरियां दे पाएंगी। पहले टैक्स की वजह से कंपनियों को नुकसान होने का डर था, लेकिन अब उन्हें राहत मिलेगी। हाल ही में मिशिगन में एक रैली में ट्रंप ने कहा था कि वो कार कंपनियों को थोड़ी रियायत दे रहे हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि कंपनियां अपने पार्ट्स अमेरिका में ही बनाएं।