सार

Rome में Pope Francis के Funeral से पहले Donald Trump और Volodymyr Zelensky की मुलाकात हुई। US ने बताया कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) युद्ध डील के करीब है। जानिए पूरी जानकारी।

Rome Meeting Pope Francis Funeral: रोम में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बहुप्रतीक्षित मुलाकात हुई। यूक्रेनी प्रेसिडेंसी ने इस मुलाकात की पुष्टि की है।

व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद आमने-सामने

यह ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फरवरी में ओवल ऑफिस (Oval Office) में हुई तीखी झड़प के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। यूक्रेनी प्रवक्ता सेरगी नायकिफोरोव (Sergiy Nykyforov) ने मीडिया को बताया कि मीटिंग हो चुकी है और समाप्त भी हो गई है।

पोप के अंतिम संस्कार के दौरान वेटिकन (Vatican) ने फ्रेंच अल्फाबेटिकल ऑर्डर (French alphabetical order) के अनुसार प्रतिनिधिमंडलों को बिठाया था इसलिए दोनों नेताओं के बीच दूरी बनी रही। दोनों अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ मौजूद थे और सेंट पीटर्स स्क्वायर (St Peter's Square) में आगे की पंक्ति में बैठे थे।

व्हाइट हाउस ने बताया-प्रोडक्टिव बातचीत

व्हाइट हाउस (White House) ने बताया कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच एक बहुत ही प्रोडक्टिव बातचीत हुई। व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग (Steven Cheung) ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज निजी तौर पर मुलाकात की और एक बेहद सकारात्मक चर्चा की।

रूस-यूक्रेन युद्ध समझौते के बेहद करीब

ट्रंप ने दावा किया कि रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) युद्ध समझौते के बहुत करीब हैं और दोनों पक्षों से हाईलेवल पर बैठक कर जल्द से जल्द इसे अंतिम रूप देने का आग्रह किया। हालांकि, ट्रंप ने यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से अपील की है लेकिन उन्होंने बार-बार युद्ध के लिए जेलेंस्की को भी जिम्मेदार ठहराया है।

'एक दिन में युद्ध खत्म' का दावा था अतिशयोक्ति

पिछले साल ट्रंप ने दावा किया था कि वे सत्ता में आते ही एक दिन में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कर देंगे। हालांकि, हाल ही में टाइम (TIME) मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसे अतिशयोक्ति बताया।