एलन मस्क की टेस्ला भारत में निवेश और उत्पादन शुरू करने की तैयारी में है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे अनुचित बता रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि भारत में कम टैक्स देकर उत्पादन करना अमेरिका के साथ अन्याय होगा।
वाशिंगटन : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है और देश में निवेश करके अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करेगी, ऐसी खबरें आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'ऐसा करना अनुचित है।'
एक साक्षात्कार में मस्क की उपस्थिति में ट्रंप ने कहा, 'सभी देश अमेरिका पर अधिक कर लगाकर हमारा फायदा उठा रहे हैं। भारत में कार बेचना मुश्किल है। अगर मस्क भारत में लगने वाले कर से बचने के लिए वहां अपनी उत्पादन इकाई शुरू करते हैं, तो इससे हमारे साथ अन्याय होगा।'
अपने ऊपर भारी कर लगाने वाले देशों को उसी तरह जवाब देने वाले ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा था कि 'भारत सबसे ज्यादा कर लगाने वाला देश है' और उन्होंने कहा था कि हम उन पर उतना ही कर लगाएंगे जितना भारत लगाता है।