सार

United Nations Security Council ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। UNSC ने दोषियों को सजा देने और सभी देशों से सहयोग की अपील की है। जानिए पूरा मामला।

 

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) पर पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल पर निंदा झेलनी पड़ रही है। पूरा विश्व आतंक के खिलाफ भारत के साथ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। सुरक्षा परिषद ने इस घृणित आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने और उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

UNSC का कड़ा संदेश

15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की सबसे कड़ी निंदा करते हैं जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। UNSC ने ज़ोर देते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। सभी सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत सक्रिय सहयोग करने की अपील की गई है।

फ्रांस ने जारी किया प्रेस स्टेटमेंट

अप्रैल माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष फ्रांस (France) के स्थायी प्रतिनिधि जेरोम बोनाफोंट (Jerome Bonnafont) ने यह प्रेस स्टेटमेंट जारी किया। अमेरिका (United States) ने इस ड्राफ्ट स्टेटमेंट को प्रस्तावित किया था, जिस पर सभी सदस्य देशों ने सहमति व्यक्त की। वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) भी अस्थायी सदस्य के रूप में सुरक्षा परिषद में शामिल है।

भारत और नेपाल को श्रद्धांजलि

UNSC ने भारत सरकार और नेपाल सरकार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। अधिकतर पीड़ित भारत के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक थे।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता

सुरक्षा परिषद ने फिर दोहराया कि आतंकवाद किसी भी रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सभी प्रकार के आतंकी कृत्यों को अपराध और अकारण बताया गया, चाहे उनकी प्रेरणा जो भी हो।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बयान

इधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव (Antonio Guterres) के प्रवक्ता स्टेफन डुजारिक (Stephane Dujarric) ने न्यूयॉर्क में मीडिया से कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत तथा पाकिस्तान सरकारों से अधिकतम संयम बरतने की अपील करते हैं ताकि हालात और न बिगड़ें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्र भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच हालात पर गहरी नजर बनाए हुए है। जब उनसे पूछा गया कि क्या महासचिव भारत और पाकिस्तान के नेताओं से सीधी बातचीत करेंगे, तो डुजारिक ने कहा कि हम जल्द ही इस पर कोई जानकारी साझा करेंगे।

डुजारिक ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु संपन्न देशों (Nuclear Armed Countries) के बीच तनाव को संयुक्त राष्ट्र बहुत गंभीरता से ले रहा है और मीडिया में इस ओर ध्यान नहीं देने की धारणा से असहमत हैं।