SpaceX Crew-10 Mission: अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने शनिवार सुबह ISS (International Space Station) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। यह अंतरिक्षयान ISS जाएगा और नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को धरती पर वापस लाएगा। दोनों मिशन क्रू-9 के तहत ISS गए थे, लेकिन अंतरिक्षयान में खराबी के चलते वापस नहीं लौटे थे।

 

Scroll to load tweet…

 

क्रू-10 के साथ चार अंतरिक्ष यात्री भेजे गए हैं। यह लॉन्च पहले सप्ताह की शुरुआत में ही होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं तथा लॉन्च किए जाने वाले इलाके में तेज हवाओं के कारण देरी हुई। क्रू ड्रैगन कैप्सूल को ले जाने वाले स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट (SpaceX Falcon 9 rocket) ने 15 मार्च को लगभग 4:33 बजे (भारतीय समयानुसार) सफलतापूर्वक उड़ान भरी।

ISS पर भेजे गए हैं ये चार नए अंतरिक्ष यात्री

क्रू-10 मिशन नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके साथ चार नए अंतरिक्ष यात्रियों नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जाक्सा के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव को ISS पर भेजा गया है। जब क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचेंगे तो वे सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव सहित मौजूदा चालक दल का स्थान लेंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

फ्लोरिडा के तट पर अंतरिक्ष यान के उतरने के लिए अनुकूल मौसम होने तक क्रू-9 टीम के 19 मार्च से पहले ISS से निकलने की उम्मीद है। जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ISS गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी परेशानी के चलते लौट नहीं सके। इसके बाद से उन्हें वापस लाने की कोशिशें चल रहीं हैं।