सार
Sheikh Hasina Vows to Return to Bangladesh: शेख हसीना ने भारत से बांग्लादेश लौटने का वादा किया है। उन्होंने मोहम्मद यूनुस को गुंडा बताया और पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लेने की बात कही।
Sheikh Hasina Vows to Return to Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व मुख्यमंत्री शेख हसीना ने अपने देश लौटने का संकल्प लिया है। उन्होंने देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को गुंडा कहते हुए ढ़ाका वापस लौटने की बात कही। पिछले कुछ महीनों से भारत में रह रहीं हसीना ने छात्र विद्रोह के दौरान मारे गए 4 पुलिसकर्मियों की विधवाओं के साथ जूम पर आमने-सामने बातचीत की।
शेख हसीना ने यूनुस को बताया गुंडा
हसीना ने कहा, "हत्याएं मुझे सत्ता से बाहर करने की उनकी सावधानीपूर्वक साजिश का हिस्सा थीं। मैं वापस आऊंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी।" उन्होंने यूनुस पर सभी जांच समितियों को भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरिम सरकार ने लोगों की हत्याओं के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "वे बांग्लादेश को नष्ट कर रहे हैं। ईश्वर ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए जीवित रखा है, मैं आकर न्याय सुनिश्चित करूंगी।" इसके अलावा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "गुंडा यूनुस और अन्य जिन्होंने इन हत्याओं को अंजाम दिया, उन्हें बांग्लादेश की धरती पर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: भारत-कतर के बीच 5 साल में व्यापार होगा डबल, अभी 14 अरब डॉलर का सालाना ट्रेड दोनों देशों के बीच होता
मोहम्मद यूनुस ने दिया जवाब
जूम कॉल खत्म होने के थोड़ी देर बाद यूनुस के प्रेस के सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि हसीना का भारत से प्रर्त्यापण बांग्लादेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हसीना को भारत से प्रत्यर्पित करने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि उन पर व्यक्तिगत रूप से मुकदमा चलाया जा सके। आलम ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भारत पर प्रत्यर्पण का दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अवामी लीग का भविष्य जनता और राजनीतिक दल ही तय करेंगे।