सार

पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां उनका शाही स्वागत हुआ। सऊदी लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को एस्कॉर्ट किया। यह मोदी की तीसरी सऊदी यात्रा है।

Narendra Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं। यहां उनका ऐसे भव्य अंदाज में वेलकम किया गया, जिसे देख लोग बोल रहे हैं यह हुआ शाही स्वागत। दरअसल, जैसे ही पीएम मोदी के विशेष विमान ने सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया सऊदी अरब के लड़ाकू विमान उसके साथ उड़ने लगे। उसे सुरक्षा दी।

यह बेहद खास पल था। इस तरह सऊदी अरब ने दिखाया कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को कितना अधिक महत्व देता है। पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं। अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने सऊदी अरब की सराहना की। उसे भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त और रणनीतिक सहयोगी बताया।

 

 

तीसरी बार सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

अरब न्यूज को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी में "असीमित संभावनाएं" हैं। पीएम मोदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले वह 2016 और 2019 में सऊदी अरब गए थे।

भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे मोदी

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया है कि बड़ी संख्या में एमओयू (Memorandums of Understanding) पर साइन किए जाने की उम्मीद है। दोनों नेता आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, रक्षा सहयोग बढ़ावा और क्षेत्रीय राजनीतिक चुनौतियों का समाधान करने पर बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब कम से कम छह समझौता ज्ञापनों पर साइन करने वाले हैं। अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति और एडवांस टेक्नोलॉजी में प्रमुख समझौते होने की उम्मीद है।