सार

Narendra Modi Saudi Arabia Visit: पीएम मोदी आज सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं, जहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात और अहम समझौतों पर बातचीत होगी। 

Narendra Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में अहम समझौतों की संभावना है। पीएम मोदी मंगलवार दोपहर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर पहुंचेंगे जो देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इन दिनों हज यात्रा के चलते सऊदी अरब की रॉयल फैमिली राजधानी रियाद से जेद्दाह शिफ्ट हो गई है। जेद्दाह के रॉयल पैलेस में पीएम मोदी को सम्मान स्वरूप गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। आज पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दोनों देशों की दूसरी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोनों की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इन करारों में आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर और टूरिज्म से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे (IST) उन्होंने दिल्ली से जेद्दाह के लिए उड़ान भरी और दोपहर 12:40 बजे (स्थानीय समय) जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे। शाम को पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उनके योगदान की सराहना की।

शाम 6:30 से रात 9:30 बजे तक उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से रॉयल पैलेस में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा, निवेश, मीडिया, हेल्थ और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी।

यह यात्रा भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्यापार और रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

वैश्विक मुद्दों पर भी होगी बातचीत

भारत और सऊदी अरब के बीच पहली बार साझा हथियारों के निर्माण पर महत्वपूर्ण समझौता होने की संभावना जताई जा रही है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग काफी बढ़ा है। दोनों देशों की थल सेनाएं और नौ सेनाएं मिलकर युद्धाभ्यास करती हैं। इस मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।