पुतिन के घर 91 ड्रोन से हमला, रूस के दावे पर सफाई में क्या बोला यूक्रेन
रूस के विदेश मंत्री लावरोव के हवाले से खबर आई है कि यूक्रेन ने मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमला किया। इस अटैक के बाद क्रेमलिन यूक्रेन से जंग खत्म करने पर दोबारा विचार करेगा। वहीं, यूक्रेन ने आरोपों से इनकार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर को नोवगोरोड क्षेत्र में रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास को 91 लंबी दूरी के ड्रोन से निशाना बनाया था, जिनमें से सभी को रूसी हवाई सुरक्षा ने रोककर नष्ट कर दिया।
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने आगे कहा कि रूस ने यूक्रेन पर "जवाबी हमलों" के लिए टारगेट तय किए हैं। इसके साथ ही अब यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के अपने इरादे पर हमें दोबारा से विचार करना होगा।
वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस गलत आरोप लगाकर कीव में सरकारी इमारतों पर हमलों के लिए जमीन तैयार कर रहा है। पुतिन के आवास पर हमले की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है।
जेलेंस्की ने कहा कि इन झूठे आरोपों की आड़ में रूस का मकसद कीव में किए जाने वाले हमलों को सही ठहराना है। रूसियों ने पहले भी कीव को निशाना बनाया है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों की इमारत भी शामिल हैं।
जेलेंस्की ने आगे कहा, यूक्रेन ऐसे कदम नहीं उठाता, जो डिप्लोमेसी को कमजोर करें। इसके उलट, रूस हमेशा ऐसे कदम उठाता है। यह हमारे बीच सबसे बड़ा फर्क है। यह जरूरी है कि दुनिया अब चुप न रहे। हम रूस को स्थायी शांति हासिल करने के काम को कमजोर करने की अनुमति नहीं दे सकते।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

