PM Modi honour in Trinidad and tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान 'Order of the Republic' से नवाजा गया। वे यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बने। यह उनका 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
PM Modi International Awards: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच देशों की यात्रा पर घाना से अब त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे हैं। पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'Order of the Republic of Trinidad and Tobago' से सम्मानित किया है। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वे पहले विदेशी नेता बन गए हैं।
मोदी को मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू (Christine Kangaloo) ने PM मोदी को यह सम्मान प्रदान किया। खास बात यह रही कि PM मोदी यह अवॉर्ड पाने वाले पहले विदेशी नेता (First Foreign Leader Honoured) बने। यह उनका 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान (25th International Honour) है, जो किसी राष्ट्र द्वारा उन्हें प्रदान किया गया है।
घाना में भी मिला राष्ट्रीय सम्मान
इससे पहले बुधवार को घाना (Ghana) में भी प्रधानमंत्री मोदी को वहां के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा (John Dramani Mahama) ने 'Officer of the Order of the Star of Ghana' से सम्मानित किया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह अवॉर्ड उनके प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व और दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया है।
PM मोदी ने अवॉर्ड भारतवासियों को समर्पित किया
अवॉर्ड स्वीकार करने के बाद PM मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा: मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं। उन्होंने भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो की दोस्ती को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई।
पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ भव्य स्वागत
PM मोदी गुरुवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर त्रिनिदाद पहुंचे। पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Piarco International Airport) पर उनका स्वागत प्रधानमंत्री कमला पर्साड-बिसेसर (Kamla Persad-Bissessar) और 38 मंत्रियों, चार सांसदों समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने किया। एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों ने भी पारंपरिक ड्रम और संगीत के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जिसका वीडियो PM मोदी ने X पर शेयर किया और लिखा कि भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो की दोस्ती यूं ही फलती-फूलती रहे।
पांच देशों के दौरे पर PM मोदी
त्रिनिदाद और टोबैगो PM मोदी के पांच देशों के दौरे का दूसरा पड़ाव है, जो 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान वे अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे। 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में वे 17वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit 2025) में भाग लेंगे।