सार
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। भारत की प्रतिक्रिया से डरकर पाकिस्तान ने आधी रात को संसद का विशेष सत्र बुलाया है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका है कि भारत कभी भी बड़ा कदम उठा सकता है, जिससे घबराकर पाकिस्तान ने तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार आधी रात को यह निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय असेंबली की आपात बैठक सोमवार, 5 मई को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थित संसद भवन में बुलाने की घोषणा की है।
कल शाम होगी बैठक
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इस्लामाबाद स्थित संसद भवन में सोमवार, 5 मई 2025 को शाम 5 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: फलकार और सूरज देश से कर रहे थे गद्दारी, ISI तक पहुंचा रहे थे जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता रहेंगे मौजूद
इस मीटिंग में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। अब सबकी नजर इस बात पर है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई संसद की बैठक में क्या रुख अपनाएगी। जेल में बंद इमरान खान ने पहले एक बयान में कहा था कि अगर बात भारत के खिलाफ होती है तो वह सरकार का समर्थन करने को तैयार हैं।
माना जा रहा है कि संसद की इस बैठक में भारत-पाक तनाव, सैन्य और कूटनीतिक जवाबों पर चर्चा होगी। पहलगाम हमले के बाद पाक नेताओं के बयानों से हालात और बिगड़े हैं, इसलिए इस बैठक में बयानबाजी और आंतरिक सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।