सार

Punjab News: अमृतसर में दो युवकों को भारतीय सेना की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सैन्य ठिकानों की जानकारी भेज रहे थे। 

Punjab News: अमृतसर देहात की स्पेशल सेल ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर भारतीय सैन्य ठिकानों की जासूसी करने का आरोप है। ये दोनों युवक अपने मोबाइल फोन के जरिए बीएसएफ आर्मी और पुलिस थानों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे।

मोबाइल के जरिए ISI तक पहुंचा रहे थे जानकारी

पंजाब पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जांच में पता चला है कि कई मैसेज डिलीट किए गए हैं। अब पुलिस मोबाइल डेटा की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने और क्या जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़ें: Pakistan ने फिर की नापाक हरकत, लगातार 10वें दिन सीजफायर तोड़ा, भारत ने दिया करारा जवाब

पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि सूरज मसीह और फलकार मसीह, जो भरोवाल गांव के रहने वाले हैं, पिछले छह महीनों से पाकिस्तान को भारतीय सैन्य ठिकानों की गोपनीय जानकारी भेज रहे थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गद्दारी के बदले उन्हें कितनी रकम मिली और यह पैसे उन्हें किसके माध्यम से भेजे गए। फिलहाल जांच तेजी से चल रही है और कई अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।