Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का सख्त जवाब दिया है जिससे पाकिस्तान में हलचल मच गई। पाकिस्तान के मंत्री अब घबराए हुए दिख रहे हैं। वे बार-बार विदेशी मीडिया के सामने जाकर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार उनके झूठ का पर्दाफाश हो जाता है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां विदेशी चैनलों के सामनें पाकिस्तानी मंत्रियों की फजीहत होती दिख रही है।
आतंकियों से पाकिस्तान के रिश्तों पर उठाए सवाल
जब भी देशभर के पत्रकार आतंकियों से पाकिस्तान के रिश्तों पर सवाल उठाते हैं तो मंत्री कुछ बोल नहीं पाते। अब ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री की पोल खुलती नजर आ रही है।
भारत के 5 फाइटर जेट गिराने के दावे पर किया था
CNN अबू धाबी की सीनियर एडिटर बेकी एंडरसन ने उनसे भारत के 5 फाइटर जेट गिराने के दावे पर सवाल किया। जब ख्वाजा आसिफ कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए और सोशल मीडिया की बात करने लगे। इसके बाद एंकर ने उन्हें वहीं रोक दिया। बेकी एंडरसन ने साफ-साफ कहा, "माफ कीजिए, लेकिन हमने आपको यहां सोशल मीडिया की बातें करने के लिए नहीं बुलाया है। मैं आपसे ठोस सबूत मांग रही हूं।" इस पर ख्वाजा आसिफ ने चुप्पी साध ली।
यह भी पढ़ें: ये है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, केरल-कर्नाटक से कनेक्शन
इंटरव्यू में पाकिस्तान के सूचना मंत्री के छूटे थे पसीने
एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के सूचना मंत्री की भी हालत कुछ ऐसी हो गई थी। स्काई न्यूज की अफगान मूल की पत्रकार यल्दा हाकिम ने लाइव इंटरव्यू में उनसे ऐसे सवाल पूछे कि उनकी सारी बातें गलत साबित हो गईं। सूचना मंत्री तरार कह रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं है और उन्होंने हमेशा आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। लेकिन जैसे ही उन्होंने ये कहा, एंकर ने उन्हें तुरंत टोका और भारत के हमलों का जिक्र किया। जब तरार ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है, तो पत्रकार ने उन्हें उन्हीं के देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने खुद आतंकी गतिविधियों की बात मानी थी।