सार

Pahalgam आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के समर्थन में है। आतंकवाद को प्रश्रय देने वाला पाकिस्तान अब परेशान हाल में चीन-रूस से मदद मांग रहा।

Pahalgam Terror attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के समर्थन में है। आतंक के खिलाफ कार्रवाई में भारत के साथ एकजुट हुई दुनिया से परेशान पाकिस्तान अब वैश्विक नेताओं से गिड़गिड़ा रहा है। भारत पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने मांग की है कि पहलगाम जांच में रूस और चीन के प्रतिनिधियों को जरूर शामिल किया जाए। रविवार को पाकिस्तान के दो मंत्रियों ने चीन और रूस के समकक्षों से बातचीत कर समर्थन जुटाया है। उधर, भारत सरकार ने भी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपडेट्स दिए हैं।

क्या है पाकिस्तान की मांग पहले यह जानें?

वैश्विक समुदाय से पाकिस्तान ने गुहार लगाते हुए मांग की है कि पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को भी शामिल किया जाए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंटरनेशनल टीम जांच करे कि भारत के पीएम मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस, चीन या पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक रोल निभा सकते हैं। उन्हें एक जांच समिति गठित करनी चाहिए जो ये जांच करे कि क्या सच है और क्या झूठ। अंतरराष्ट्रीय टीम यह जांच करे। आसिफ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इंटरनेशनल टीम से जांच की बात कह चुके हैं।

चीनी विदेश मंत्री से टेलीफोन पर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने की बात

रविवार को पाकिस्तान के डिप्टी पीएम/विदेश मंत्री इशाक डार ने वांग यी को मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति (Regional Situation) से अवगत कराते हुए भारत (India) की कार्रवाई को एकतरफा और अवैध बताया। साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ झूठे प्रचार (Baseless Propaganda) किए जा रहे हैं। विदेश मंत्री डार ने किसी भी आरोप को सिरे से खारिज किया। उन्होंने भारत के हालिया फैसलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय शांति के खिलाफ बताया। पढ़ें पूरी खबर...

रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले सीडीएस जनरल चौहान

उधर, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने रविवार को उनके आवास पर पहुंचकर बातचीत की है। बताया जा रहा है कि सेना की तैयारियों से जुड़े अपडेट्स सीडीएस ने रक्षा मंत्री को दी।