सार

Ishaq Dar Wang Yi Talks: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया के अधिकतर देशों ने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखायी है। Pakistan दुनिया से अलग-थलग होने के अब सफाई दे रहा। 

 

Ishaq Dar Wang Yi Talks: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री व सीपीसी सेंट्रल कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य वांग यी (Wang Yi) से टेलीफोन पर बातचीत कर अपनी सफाई दी है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद दुनिया के देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति जतायी है। इसके बाद पाकिस्तान दुनिया के देशों से अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। अब पाकिस्तानी सरकार, दुनिया के देशों से अपना पक्ष रखने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पाकिस्तान ने चीन के विदेश मंत्री से भारत-पाकिस्तान तनाव और द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा की है।

भारत की कार्रवाई को एकतरफा और अवैध बताया, आरोपों से इनकार

डिप्टी पीएम/विदेश मंत्री इशाक डार ने वांग यी को मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति (Regional Situation) से अवगत कराते हुए भारत (India) की कार्रवाई को एकतरफा और अवैध बताया। साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ झूठे प्रचार (Baseless Propaganda) किए जा रहे हैं। विदेश मंत्री डार ने किसी भी आरोप को सिरे से खारिज किया। उन्होंने भारत के हालिया फैसलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय शांति के खिलाफ बताया।

Pakistan China Friendship को बताया अटूट और भविष्य के लिए प्रतिबद्ध

इशाक डार ने China की निरंतर और अडिग सपोर्ट के लिए गहरी सराहना व्यक्त की और Pakistan-China की दोस्ती को लोहे सी मजबूत बताया। उन्होंने पाकिस्तान-चीन को All-Weather Strategic Cooperative Partnership बताने के साथ इसे और आगे ले जाने की बात कही। उन्होंने हर क्षेत्र में सहयोग (Bilateral Cooperation) बढ़ाने पर भी बल दिया।

क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए साझा प्रयास

दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय शांति (Regional Peace) और स्थिरता (Stability) बनाए रखने, आपसी सम्मान (Mutual Respect) और समझ को बढ़ावा देने तथा एकतरफावाद (Unilateralism) और वर्चस्ववादी नीतियों (Hegemonic Policies) का संयुक्त रूप से विरोध करने पर सहमति जताई। उन्होंने सभी स्तरों पर निकट संवाद और समन्वय बनाए रखने का भी निर्णय लिया ताकि क्षेत्र और उसके पार शांति, सुरक्षा और सतत विकास (Sustainable Development) के साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

चीन-पाकिस्तान रणनीतिक संबंधों में और मजबूती

यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब India Pakistan Tension एक बार फिर से बढ़ा है और पाकिस्तान अपनी Foreign Policy को China के साथ और मजबूत करने की दिशा में सक्रिय दिख रहा है। दोनों देशों के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि उनकी Strategic Partnership भविष्य में और अधिक गहरी होगी।