म्यांमार में 28 मार्च को भूकंप (Myanmar Earthquake) आया और पल भर में बसी बसाई दुनिया को हिलाकर चला गया। इस संकट के समय में भारत ने एक दोस्त की तरह म्यांमार को संभालने की कोशिश की है। भारत (India) से न केवल राहत सामग्री म्यांमार पहुंच रही है, बल्कि NDRF की टीम भी राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस टीम में तीन महिलाएं भी हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर म्यांमार के लोगों को बचाने पहुंचीं हैं और भारत की महिला शक्ति का प्रदर्शन कर रहीं हैं।