काबुल. अफगानिस्तान में आए दिन आतंकी हमलों की खबरें आती हैं। यहां आतंकी संगठन तालिबान और अमेरिकी फौजों के बीच भी संघर्ष जारी है। जहां एक ओर यहां कोई ये नहीं सोच सकता कि कल उसके साथ क्या होगा? ऐसे में फाहिमा मीरजाई ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक डांस स्कूल खोला है। उनका मकसद लोगों के मन से आतंकी माहौल का तनाव कम करना और आत्म शांति लाना।