471 दिनों बाद घर लौटीं तीन इजरायली बंधक, कौन हैं रोमी, एमिली, डोरोन?15 महीने की लड़ाई के बाद इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ। हमास ने तीन इज़राइली बंधकों - रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दामारी - को रिहा कर दिया, जिन्हें अक्टूबर 2023 में बंधक बना लिया गया था।