बीजिंग. चीन ने अमेरिका पर कोरोना वायरस को लेकर ‘घबराहट’ फैलाने का आरोप लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने ‘‘कोई ठोस सहायता मुहैया नहीं कराई है’’ और इसे लेकर वह केवल ‘घबराहट’ फैला रहा है।
इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर में आयोजित इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने कहा कि यौन शोषण का आरोप हमेशा ही बुरे दिखने वाले आदमियों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है।
इजराइल में चीन के कार्यकारी दूत ने अपने उस बयान पर रविवार को माफी मांग ली जिसमें उन्होंने चीन के नागरिकों के लिए विभिन्न राष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने की तुलना यहूदी नरसंहार के दौरान यहूदी शरणार्थियों के प्रति मुंह मोड़ने से की थी
कनाडा के अधिकतर लोगों का मानना है कि ब्रिटिश कोलंबिया में बस चुके प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की सुरक्षा के लिए उनके देश को भुगतान नहीं करना चाहिए
साउथ लंदन के स्ट्रेटम इलाके में रविवार को एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।
जन्म के समय बच्चों के कम वजन से संबंधित एक अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों का वजन जन्म के समय कम होता है उनकी मांसपेशियों में आक्सीजन आपूर्ति की क्षमता कमजोर हो सकती है। जन्म के समय शिशुओं में वजन की कमी को दूर करने की रणनीति के महत्व को जोर देने वाले एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है ।
बीजिंग. चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 9 दिन में अस्पताल तैयार कर लिया है। इसमें सोमवार से इलाज शुरू हो जाएगा। वुहान के हुबेई प्रांत में बने इस अस्पताल को रविवार को चीन की पीपुल लिबरेशन आर्मी को सौंप दिया गया। इसमें 1400 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएंगे। इस कदम को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंजूरी दे चुके हैं।
घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन के बाहर मौत का पहला मामला फिलीपीन में सामने आया है और इस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। वहीं इस विषाणु से 14,562 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इस्लामाबाद. कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय छात्रों को चीन से के वुहान शहर से भारत लाया जा चुका है। चीन में मौजूद भारतीय एंबेसी ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए 324 छात्रों की स्वदेश वापसी कर दी है। इसके उलट पड़ोसी देश पाकिस्तान के छात्र अपने ही देश की सरकार को कोस रहे हैं और भारत की सरकार की तारीफें करते नहीं थक रहे। इसक एक वीडियो खुद पाक एक पत्रकार से शेयर किया है जो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वुहान शहर से 323 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विशेष विमान रविवार को भारत पहुंचा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान में सवार यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की गई। भारतीयों के साथ मालदीव के 7 नागरिकों को भी लाया गया है।