एक अखबार की खबर के मुताबिक कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस आठ मार्च को फैसला सुनाएगा। घटना की रिपोर्ट पिछले वर्ष 30 नवंबर को बर दुबई पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी।
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। सपरिवार भारत आए ट्रम्प की दुनिया भर में चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा कायम है और इंडिया वेलकम ट्रम्प हैशटैग के साथ उन्हें वाहवाही मिल रही है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प ने लाखों भारतीयों को संबोधित किया। भारत आने से पहले ट्रंप ने अमेरिका से निकलते ही हिंदी में ट्वीट कर बताया था कि वो जल्द पहुंचने वाले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक और हिंदी ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में ट्रम्प के नाम से विवादस्पद बात फैलाई जा रही है।
वहीं भारतीय यूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे मोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं।
आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सपरिवार भारत आए डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रम्प भी हैं। पूरा परिवार गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंच चुका है। ट्रम्प का पूरा परिवार अब आगरा ताजमहल का दीदार करने के लिए रवाना हो चुका है। इस दौरे में ट्रम्प की पत्नी मेलानिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मेलानिया ने भारत दौरे के लिए खासतौर पर इंडियन टच वाली ड्रेस को चुना है। उनकी ड्रेस को लेकर अब मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं।
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपना त्यागपत्र देश के राजा को सौंप दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी
अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सपरिवार भारत आए डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रम्प भी हैं। पूरा परिवार गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत पहुंच चुका है। यहां ट्रम्प की बेटी इवांका पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मॉडल रह चुकी इवांका लाल कलर की फ्लोरल ड्रेस में भारत आई हैं। पर अब चर्चा उनकी इस ड्रेस को लेकर हो रही है।
बीजिंग. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया दो दिन 24-25 फरवरी को भारत में रहेंगे। इस दौरान अमेरिकी एयरफोर्स के एयर फोर्स वन विमान भी भारत में हैं और लोगों की दिलचस्पी के केंद्र में है। इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन विमान माना जाता है। ट्रम्प के काफिले में दो एक जैसे एयर फोर्स वन विमान चलते हैं। दोनों विमानों में एक जैसी खासियत हैं, दूसरा विमान इमरजेंसी में विकल्प के तौर पर साथ रहता है। आइए जानते हैं कि इस विमान पर एक घंटे में कितना खर्च आता है?
ट्रम्प की भारत यात्रा पर दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश चीन की भी पैनी नजरें बनी हुई है। ऐसे में चीनी मीडिया ने सरकार को चेताया है कि ट्रम्प की भारत यात्रा को हल्के में लेना सही नहीं होगा।
शांतनु गुप्ता की किताब ‘भारतीय जनता पार्टी- अतीत, वर्तमान एवं भविष्य, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की कहानी’ अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में दक्षिण एशियाई अध्ययन के स्नातक के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी।
शी ने कोविड-19 प्रकोप की रोकथाम और नियंत्रण के लिये प्रयास दोगुने करने को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा, 'यह तेजी से और दूर तक फैलने वाला वायरस है और इस पर नियंत्रण पाना व इसे रोकना बहुत मुश्किल काम है।' वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक की अध्यक्षता चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने की।