कैनेडियन पत्रकार मोचा बेझिर्गन ने खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों और पीएम मोदी को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा किया है। बेझिर्गन पर हाल ही में एक खालिस्तानी समर्थक रैली में हमला भी हुआ।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चेतावनी देने वाले कैनेडियन पत्रकार मोचा बेझिर्गन ने एक बड़ा खुलासा किया है। G7 सम्मेलन से कुछ दिन पहले उनके इस खुलासे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है। मोचा बेझिर्गन एक निडर और बेबाक पत्रकार हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से खालिस्तानी आंदोलनों, खासकर भारत विरोधी गुटों और उनकी साजिशों पर गहरी नज़र रखी है।

मामला तब और गंभीर हो गया जब वैंकूवर में एक खालिस्तानी समर्थक रैली में बेझिर्गन पर हमला हुआ। उनका आरोप है कि खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय नेताओं पर बढ़ते खतरे की चेतावनी देने के बाद, कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया, गालियां दीं और धक्का-मुक्की की।

 

View post on Instagram
 

 

मोचा बेझिर्गन ने साफ कहा, "यह तो बस शुरुआत है। वे (खालिस्तानी समूह) कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं। प्रधानमंत्री मोदी उनके निशाने पर हैं, और इसे रोकना है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान देना होगा।" इस घटना के बाद G7 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। भारत और कनाडा के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते हैं, और यह घटना उसमें घी का काम करेगी।